29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘किसी का स्मैक खोया है क्या, अगर हां तो हमसे मिलें और साथ में मुफ्त पाएं रहना-खाना’

Rajasthan Police tweet : राजस्थान पुलिस अपने टि्वटर हैंडल पर पूछ रही है यह सवाल, यूजर्स हैं हैरान आखिर क्या हो गया है पुलिस को

2 min read
Google source verification
jaipur

राजस्थान पुलिस अपने टि्वटर हैंडल पर पूछ रही है यह सवाल, यूजर्स हैं हैरान आखिर क्या हो गया है पुलिस को

जयपुर।Rajasthan Police का सोशल मीडिया ( social media ) पर किया गया एक ट्वीट ( Rajasthan Police Funny Tweet ) इन दिनों काफी चर्चा में है। हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में किया गया यह ट्वीट सभी को हैरान भी कर रहा है तो सोचने पर भी मजबूर कर रहा है कि आखिर राजस्थान पुलिस को ऐसा ट्वीट करने की क्या जरूरत आन पड़ी। वैसे यह भी बता दें कि राजस्थान पुलिस इससे पहले भी अपने टि्वटर हैंडल पर जानकारियां साझा करने के साथ-साथ ऐसे मजाकिया ट्वीट करती रहती है।

हुआ यूं कि राजस्थान पुलिस ने बीते बुधवार को नशीले पदार्थ स्मैक को बड़ी मात्रा में बरामद किया। स्मैक बरामद करने की यही जानकारी पुलिस अपने टि्वटर अकाउंट पर मजाकिया अंदाज में दी। राजस्थान पुलिस ने बरामद स्मैक की फोटो के साथ ट्वीट किया :

'क्या किसी की स्मैक खो गयी है? अगर हां तो यह हमारे पास है। अगर आप इसे वापस पाना चाहते हैं तो हमसे जल्द से जल्द संपर्क करें, वरना आप इसे हमेशा-हमेशा के लिए खो देंगे। मगर हम वादा करते हैं कि आपका रहना-सहना बिल्कुल मुफ्त होगा और खाना हमारे खर्चे पर होगा। इसलिए जल्दी कीजिए।'

पसंद आ रहा है यूजर्स को
यूजर्स को राजस्थान पुलिस का यह ट्वीट काफी पसंद आ रहा है। अब तक इस ट्वीट को 617 लोग लाइक, 177 रीट्वीट कर चुके हैं। वहीं कई यूजर्स ने इस पर हल्के फुल्के अंदाज में कमेंट भी किया है।

कबीर सिंह की फिल्म पर किया ट्वीट
कुछ समय पहले राजस्थान पुलिस ने अपने टि्वटर पेज पर शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) की फिल्म कबीर सिंह ( Film Kabir Singh ) का एक शॉट डाला था। इसमें कबीर सिंह लिखता है, 'आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है और साथ में है माल यानि (ड्रग्स) क्या, है क्या तुम्हारे पास?' इस पर राजस्थान पुलिस ने जवाब दिया है, 'हमारे पास एनडीपीएस एक्ट है, जो आपको जेल में रहने का बंदोबस्त कर देगा, एक बार सेवा का मौका अवश्य दें। ड्रग्स करें और जेल में जाने का अवसर पाएं।'

वोट की भी की थी अपील
विधानसभा चुनावों ( Rajasthan Vidhansabha Election ) में राजस्थान पुलिस ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की फोटो के साथ ट्वीट किया था। जिसमें वोटर्स से अधिक से अधिक मत देने की अपील की गई थी। इसमें बताया गया था कि 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत रमेश बाबू जानें या न जानें पर हमारे वोटर्स जानते हैं कि वोट लोकतंत्र की शान होता है। वोट एक मतदाता का अधिकार होता है।'