
जयपुर। अगर आपके फोन पर या ईमेल पर भी नए साल के बधाई संदेश, क्रिसमस के बधाई संदेश, या किसी भी तरह के बधाई संदेश आते हैं, तो सावधान हो जाइए.. क्योंकि ये संदेश ठग गिरोह की तरफ से भेजे गए हो सकते हैं, जो आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं। राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने इस तरह की ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। साइबर डीआईजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया है कि ये ठग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और फेसबुक पर लुभावने संदेश भेजकर आपके साथ धोखा कर सकते हैं।
दरअसल, ये ठग आपको आकर्षक ऑफर्स, गिफ्ट्स या बधाई संदेश के साथ एक लिंक भेजते हैं। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, आपका डिवाइस मालवेयर से संक्रमित हो सकता है। इसके बाद ये ठग आपके फोन या कंप्यूटर से संवेदनशील जानकारियां जैसे बैंक डिटेल्स, पर्सनल डेटा, और पासवर्ड चुरा सकते हैं।
पुलिस ने लोगों को एक बार फिर से सावधान करते हुए कहा है कि अनजान और लुभावने लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करें। पैन कार्ड या अन्य सरकारी सेवाओं के लिए केवल संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें। किसी भी तरह के संदेहजनक संदेश, लिंक या कॉल को तुरंत ब्लॉक कर दें। यदि आप ठगी का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।
Published on:
14 Dec 2024 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
