22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधानः नए साल के जश्न से पहले राजस्थान पुलिस ने बनाया ये तगड़ा प्लान, हवालात में नहीं गुजर जाए नया साल

जयपुर समेत प्रदेश में 875 से भी ज्यादा पुलिस थाने हैं। इनकी पुलिस टीमों के अलावा कई जिलों मं लाइन से भी जाब्ता मांगा गया है। उधर प्रदेश भर में करीब दो सौ पचास से भी ज्यादा आरपीएस और करीब पचास आईपीएस गश्त पर रहेंगे। थानों और लाइन का जाब्ता मिलाकर तीस हजार पुलिसकर्मी गश्त पर रहेंगे।

2 min read
Google source verification
Police Raid

Police caught consignment of intoxicating syrup being loaded in luxury

जयपुर
कोरोना की दो साल की पाबंदियों के बाद आखिर अब नऐ साल का जश्न आ रहा है। नए साल के जश्न के दौरान दो साल के बाद शहर और प्रदेश के अस्सी फीसदी से ज्यादा होटल, डिस्को, पब बुक हैं। बार, रेस्टोरेंट, कैफे भी अपने मैन्यू अपडेट कर रहे हैं। 31 दिसम्बर की रात आठ बजे से पहली जनवरी की सवेरे आठ बजे तक यह जश्न जारी रहने वाला है। जश्न के बीच किसी तरह का खलल नहीं आए इसके लिए पुलिस का बडा बंदोबस्त किया जा रहा है। पुलिस ने जश्न के लिए बड़ी प्लानिंग कर ली है।

तीस हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, एसपी, एसएचओ, आरपीएस अफसर रहेंगे सड़कों पर
पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने बताया कि कोरोनो की पाबंदिया साल 2020 और 2021 में रहीं। इस कारण नए साल के दौरान भी बहुत से लोगों ने नए साल की पार्टियों से दूरी बनाए रखी। लेकिन अब पाबंदिया पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। ऐसे में लोग पार्टी मूड में हैं। होटलों, रेस्टोरेंट्स, पब, कैफे, पार्टियों की अन्य जगहों, शराब के बड़े ठेकों, सभी जगह पर पुलिस का बंदोबस्त किया गया है।

एसएचओ और दो एससआई अपने अपने क्षेत्र में गश्त पर रहेंगे। बाकि आधा स्टाफ सड़कों पर ड्यूटी देगा। इसके अलावा आरपीएस अफसर और एसपी भी अपने अपने क्षेत्र और जिलों मंे गश्त पर पूरी रात रहेंगे। प्रदेश भर के दो सौ से भी ज्यादा बड़े चौराहों पर पुलिस का भारी बंदोबसत है। यहां करीब सात पुलिसकर्मियों तक का स्टाफ रहेगा। उसके अलावा छोटे चौराहों या सर्किल पर तीन से लेकर पांच पुलिसकर्मियों की टीम रहेगी।

ये टीमें ब्रेथ एनलाइजर के साथ रहेंगी। लोकल एसपी रात भर गश्त पर रहेंगे। जयपुर समेत प्रदेश में 875 से भी ज्यादा पुलिस थाने हैं। इनकी पुलिस टीमों के अलावा कई जिलों मं लाइन से भी जाब्ता मांगा गया है। उधर प्रदेश भर में करीब दो सौ पचास से भी ज्यादा आरपीएस और करीब पचास आईपीएस गश्त पर रहेंगे। थानों और लाइन का जाब्ता मिलाकर तीस हजार पुलिसकर्मी गश्त पर रहेंगे।

पिछले साल काटे गए तीन हजार से ज्यादा चालान
पिछले साल यानि साल 2021 में तीस दिसम्बर से लेकर साल 2022 में जनवरी एक की रात तक प्रदेश भर में पुलिस ने तीन हजार से भी ज्यादा चालान काटे। इनमें से करीब आधे ड्रिंक और ड्राइव के थे। इस साल इन चालान की संख्या कहीं ज्यादा बढ़ सकती है। सबसे ज्यादा चालान जयपुर , जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर जैसे शहरों में काटे गए।