30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंदपाल मामले के बाद अब हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बनाया नया एक्शन प्लान

प्रदेश की जेलों में बंद चार सौ से भी ज्यादा हार्डकोर बदमाशों के लिए राजस्थान पुलिस ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है।

2 min read
Google source verification
rajasthan police

जयपुर। प्रदेश की जेलों में बंद चार सौ से भी ज्यादा हार्डकोर बदमाशों के लिए राजस्थान पुलिस ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है। इन हार्डकोर अपराधियों से अब आतंकियों जैसा व्यवहार किया जाएगा।

आनंदपाल की फरारी से लेकर एंकाउंटर होने तक परेशान हुई राजस्थान पुलिस ने अब यह नई प्लानिंग की है। विशेष तौर पर पेशी पर जाने के दौरान हार्डकोर बदमाशों को विशेष सुरक्षा दी जानी है। उनके लिए एक विशेष वाहन भी डिजाइन किया जा रहा है जिसे हर जिले की पुलिस को दिया जाएगा।

पेशी के रास्ते से भागे दो सौ बदमाश
प्रदेश की सौ से भी ज्यादा जेलों में वर्तमान में बीस हजार से ज्यादा बंदी हैं। इनमें करीब चार हार्डकोर बदमाश हैं। इनमें से करीब साठ बदमाशों को तो अजमेर के घूघरा में स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है। बाकि अन्य को सेंट्रल जेलों में रखा गया है।

इन हार्डकोर बदमाशों को पेशी पर लाने और ले जाने के दौरान चालानी गाड्र्स को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। गुजरे सात सालों के दौरान पेशी पर लाने और ले जाने के दौरान पुलिस को मूर्ख बनाकर करीब दो सौ बदमाश फरार हो चुके हैं। इनमें से साठ प्रतिशत को फिर से पकड़ा जा चुका है।

सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगा बदमाश
पेशी पर लाने ले जाने या फिर अन्य कारणों से हार्डकोर बदमाशों को जेल से बाहर निकाला जाएगा तो विशेष तरह से तैयार वाहन में ले जाया जाएगा। इन वाहनों के अंदर ही एक केबिन दिया गया है। इसमें दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। केबिन के अंदर हार्डकोर को बापर्दा रखा जाएगा। उसे सफर के दौरान खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं दिया जाएगा। यहां तक कि अगर बंदी को टॉयलेट भी जाना होगा तो उसे किसी नजदीकी थाने पर ही ले जाना होगा।

रिश्तेदार-दोस्तों की लिस्ट तैयार कर रही पुलिस
प्रदेश की पुलिस हार्डकोर बदमाशों का डोजियर (लेखा-जोखा )भी तैयार कर रही है। बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान करीब चालीस से भी ज्यादा उन लोगों के नाम और पूरी जानकारी की एक फाइल तैयार की जा रही है। इसमें हार्डकोर बदमाश का नाम उसके सभी रिश्तेदार, उसके नजदीकी दोस्त, पड़ोसी और अन्य जानकारों की पूरी लिस्ट तैयार की जा रही है। पुलिस अफसरों की मानें तो इस तरह की पूरी तैयारी आनंदपाल मामले से सबक के बाद की जा रही है। आनंदपाल की फरारी से लेकर गिरफ्तारी तक पुलिस लंबे समय तक परेशान रही थी। उसकी मौत के बाद भी बवाल हुआ था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग