
जयपुर। Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस के टिकटों को लेकर दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पायलट कैंप पर तंज कसा है। उन्होंने अपने विधायकों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का बचाव भी किया। मुख्यमंत्री ने दिल्ली बैठक में शामिल होने के लिए जाने से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार पर 2020 में आए संकट को लेकर कहा कि यदि विधायक भ्रष्ट होते तो 10-10 करोड़ रुपए मिल रहे थे, क्यों नहीं लिए। आरोप लगाना किसी पर भी आसान होता है। उस वक्त राज्यपाल ने विधानसभा बुलाने का समय दिया तो विधायकों की रेट बढ़कर 10, 20 और 40 करोड़ तक पहुंच गई। उन्हें कुछ ही विधायकों की जरूरत थी। विधायकों की कुछ शिकायतें हो सकती हैं, लेकिन सभी भ्रष्ट नहीं होते। उन्होंने कहा कि उस समय जिन्होंने 30-35 करोड़ तक लिए, उन्हें कोई नहीं देख रहा।
गहलोत ने कहा कि प्रदेश में तमाम विकास के काम हुए हैं, जो जनता ने मांगा वो दिया। आखिर जनता ने विधायकों से ही तो कामों की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री अमितशाह, धर्मेन्द्र प्रधान और गजेन्द्र सिंह शेखावत पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की तरह राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश की। इन्हें प्रधानमंत्री का क्या आशीर्वाद प्राप्त था, वो पता नहीं। लेकिन हमारी गुडविल थी और जनता का सपोर्ट, इसीलिए सरकार नहीं गिरा सके। हम लंबे समय होटलों में रहे। प्रदेश और देश में भी यह चर्चा रही कि सरकार बच कैसे गई। वे खुद इसीलिए देश में चर्चा में हैं।
आईटी-ईडी-सीबीआई इनके साथ, जनता नहीं
सरकार से जनता की नाराजगी को लेकर कहा कि भाजपा के लोग ही अफवाएं फैला रहे हैं कि योजनाओं को लेकर जनता नाराज है, लेकिन मुख्यमंत्री से कोई नाराज नहीं। योजनाओं की तारीफ राहुल गांधी और राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कर चुके हैं। राजस्थान जैसी योजनाएं देश में कहीं नहीं हैं। यही वजह है कि आज राजस्थान की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। अब भाजपा के लोगों के साथ जनता नहीं, सिर्फ ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई है।
वे हिन्दुओं की बात करते हैं, काम हमने किए
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ हिन्दुओं की बात करते हैं, करते कुछ नहीं। पिछली भाजपा सरकार में गौशालाओं को 500 करोड़ दिए गए, लेकिन हमारी सरकार ने 3000 करोड़ दिए हैं। मंदिरों के लिए बजट और पुजारियों का मानदेय बढ़ाया है। एक लाख को तीर्थयात्रा करा रहे हैं। योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कमियां कई रहती हैं पर जनता सरकार से खुश है।
आज होगी सीईसी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को सीईसी की बैठक होगी। उसमें टिकटों को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूची कब जारी होगी, यह आलाकमान तय करेगा। उन्होंने निर्दलीयों को लेकर कहा कि विजिबिलिटी देखी जाएगी। उसके आधार पर टिकट तय होंगे।
चुनाव के बाद मोदी नहीं आने वाले
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछो जब आप राजस्थान में प्रचार कर रहे हो, तो कम से कम राज्य सरकार की योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करो। 25 लाख का बीमा, शहरी गारंटी रोजगार योजना देश में कहीं नहीं है। इसके बाद राजस्थान में आकर चुनाव प्रचार करो और वोट मांगो। चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी चले जाएंगे। जब वे नहीं आएंगे तो यहां काम कौन करेगा। यही सवाल जनता को उनसे पूछना चाहिए।
Published on:
18 Oct 2023 07:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
