
BJP Congress
rajasthan politics : भाजपा के हिंदुत्व कार्ड को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने भी तैयारी कर ली है। राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी अब सॉफ्ट हिंदुत्व के फॉर्मूले को अपनाएगी। इससे बहुसंख्यक मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेगी। सॉफ्ट हिंदुत्व के फॉर्मूले को लेकर पिछले दिनों पार्टी में शीर्ष स्तर पर मंथन हो चुका है। पार्टी थिंक टैंक का भी मानना है कि प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं, कन्हैया लाल हत्याकांड जैसे मुद्दों को भाजपा ने जोर-शोर से उठाया था, जिससे कहीं न कहीं एक वर्ग विशेष में नाराजगी उभरी है। इसे अभी से दूर करने के प्रयास करने की जरूरत है।
धार्मिक स्थल पर पीसीसी का सम्मेलन कराने की चर्चा
अगस्त के अंतिम सप्ताह में कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन किसी बड़े धार्मिक स्थल पर कराए जाने की चर्चा है। इसके लिए सालासर धाम, ब्रह्मा मंदिर, गोविंद देवजी मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर, खाटू धाम, भगवान देवनारायण जैसे धार्मिक स्थलों की चर्चा है। सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी धार्मिक स्थल पर पूजा करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें - राजस्थान चुनाव पर सचिन पायलट की भविष्यवाणी, कांग्रेस हैरान भाजपा परेशान, जानें क्या कहा?
मानगढ़ में 9 अगस्त को राहुल गांधी करेंगे जनसभा
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। आदिवासी दिवस 9 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बांसवाड़ा संभाग में आदिवासियों के सबसे बड़े धाम मानगढ़ में एक जनसभा करेंगे। सीएम गहलोत योजनाएं लाकर वोटर को रिझा रहे हैं तो बीजेपी 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान से अपने तेवर दिखा रही है। कांग्रेस नेतृत्व इस सभा के लिए पूरी तैयारियों से जुटी है।
यह भी पढ़ें - अशोक गहलोत ने ये क्या कह दिया, मुख्यमंत्री पद छोड़ दूं...जानें फिर क्या हुआ
Published on:
06 Aug 2023 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
