9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : सीपी जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले – टूट चुका है कुनबा, सब छोड़ रहे हैं साथ

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने गुर्जर समाज के एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर बरसते हुए कहा, कांग्रेस का कुनबा टूट चुका है सब साथ छोड़ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
cp_joshi.jpg

CP Joshi

भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, भाजपा ने गुर्जर समाज को सत्ता एवं संगठन में उचित प्रतिनिधित्व दिया है। गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण का कमल के फूल पर ही उदय हुआ था। जिनकी 1111वीं जयंती पर जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमन किया। आजादी के बाद ऐसा करने वाले वे पहले प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले भाजपा शासन में ही वहां पैनोरमा बना और विकास कार्य कराए गए। मैं आशा करता हूं कि जैसा सहयोग गुर्जर समाज का भाजपा को आज तक मिलता आया है, 2023 के चुनाव में भी वही समर्थन प्राप्त होगा। सीपी जोशी ने शनिवार को जयपुर के तोतुका भवन में गुर्जर समाज के आभार और अभिनंदन कार्यक्रम में यह बातें कहीं। कार्यक्रम में महंत हेमराज पोसवाल सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर महापुरुषों में गुर्जर गुर्जर आरक्षण समिति अध्यक्ष विजय बैंसला मौजूद थे।

सीपी जोशी का कांग्रेस पर हमला

सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस का कुनबा टूट चुका है। सब साथ छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के अब तक के आंतरिक सर्वे ने नेताओं की नींद उड़ा दी है।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Election : राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा का बड़ा फैसला, Sankalp Patra समिति का गठन, इनको दी गई जिम्मेदारी

राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने की मांग

गुर्जर समाज ने सम्मेलन में भाजपा से राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने की मांग की। गुर्जर नेता रूप सिंह ने कहा कि टिकट वितरण संख्या के आधार पर किया जाए।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Election : 6 राज्यों से आए 170 विधायक आज से राजस्थान में टटोलेंगे BJP की नब्ज, केंद्रीय नेतृत्व को देंगे रिपोर्ट