9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan Politics : अब भीषण गर्मी पर ‘गरमा’ रहा सियासी पारा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दे डाली सीएम भजनलाल को ये नसीहत

पूर्व सीएम गहलोत ने अखबारों की सुर्ख़ियों को आधार बनाते हुए भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही समय रहते व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की नसीहत भी दे डाली है।

less than 1 minute read
Google source verification
ashok gehlot bhajanlal sharma

जयपुर। राजस्थान में गर्माहट सिर्फ मौसम में ही नहीं है, बल्कि भीषण गर्मी से उत्पन्न स्थितियों पर हो रही बयानबाज़ी ने सियासी पारे में भी गर्माहट ला दी है। भीषण गर्मी में नाकाफी सरकारी इंतज़ामों को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है।

पूर्व सीएम गहलोत ने अखबारों की सुर्ख़ियों को आधार बनाते हुए भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही समय रहते व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की नसीहत भी दे डाली है।

'ना कूलर.. ना पंखे.. ना एसी'

पूर्व सीएम गहलोत ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए प्रतिक्रिया में लिखा, 'राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की परेशानी भी सामने आ रही है। इतनी भयंकर गर्मी में मरीजों के लिए पर्याप्त पंखे, कूलर या एयर कंडिशनर तक नहीं हैं।'

'अस्पतालों को मिले विशेष फंड'

गहलोत ने इस बीच भजनलाल सरकार को नसीहत भी दी। उन्होंने लिखा, 'मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेदन करना चाहूंगा कि एक आपातकालीन बैठक बुलाकर अस्पतालों के लिए विशेष फंड आवंटित कर सभी अस्पतालों में माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।'