scriptRajasthan Politics : ये हैं राजस्थान के सबसे अमीर और गरीब सांसद, जानिए सभी 25 सांसदों की संपत्ति का ब्यौरा | Rajasthan Politics : PP Chaudhary Is The Richest MP Of Rajasthan And Sanjana Jatav Is The Poorest MP | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : ये हैं राजस्थान के सबसे अमीर और गरीब सांसद, जानिए सभी 25 सांसदों की संपत्ति का ब्यौरा

Rajasthan News : राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के नतीजे आने के बाद अब न​व निर्वाचित सांसदों को लेकर कई रोचक जानकारी सामने आई है। जानिए कौन कितना अमीर और गरीब है?

जयपुरJun 08, 2024 / 04:03 pm

Anil Prajapat

sanjana jatav-pp choudhary
जयपुर। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के नतीजे आने के बाद अब न​व निर्वाचित सांसदों को लेकर कई रोचक जानकारी सामने आई है। पाली सांसद पीपी चौधरी राजस्थान के सबसे अमीर सांसद हैं, इनकी कुल संपत्ति 40.71 करोड़ से ज्यादा हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले में सेंध लगाने वाली 26 साल की संजना जाटव प्रदेश की सबसे गरीब सांसद हैं। चुनाव से पहले दिए शपथ पत्र में इनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है।
सांसदों के शपथ पत्रों की मानें तो राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर चुने गए सांसदों में से 22 सांसद करोड़पति हैं। वहीं, तीन सांसदों के पास लाखों रुपए की संपत्ति है। लखपतियों की लिस्ट में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, सीकर सांसद अमराराम और भरतपुर सांसद संजना जाटव का नाम शामिल है।

कौन है सबसे अमीर सांसद?

पीपी चौधरी जीत की हैट्रिक लगाकर तीसरी बार पाली से सांसद चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 2 लाख 45 हजार 351 वोटों से शिकस्त दी। प्रदेश के सबसे अमीर सांसद के पास कुल 40,71,76,661 रुपए है। जिनमें से उनकी पत्नी की 13.44 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : मोदी की नई टीम में राजस्थान से कौन-कौन बनेंगे मंत्री? चौंका सकते हैं ये नए नाम

जानें प्रदेश की सबसे गरीब सांसद कौन?

राजस्थान के भरतपुर से चुनाव जीतने वाली कांग्रेस की संजना जाटव की उम्र 26 साल हैं। वे सबसे कम उम्र की लोकसभा में पहुंचने वाली सांसद हैं। लेकिन, इनकी संपत्ति सभी सांसदों में सबसे कम है। इनकी कुल संपत्ति 23,10,193 रुपए है। संजना ने करीब 51 हजार वोटों से बीजेपी के रामस्वरूप कोली को शिकस्त दी। इससे पहले संजना ने कठूमर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन, मात्र 409 वोटों से हार गई थी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : राजस्थान के 2 सांसद 10वीं और एक 12वीं पास, जानिए कितने पढ़े लिखे हैं आपके नए सांसद

राजस्थान के नए सांसदों की उम्र व संपत्ति का ब्यौरा

लोकसभा सीट सांसद उम्र संपत्ति
पाली पीपी चौधरी 70 40,71,76,661 रुपए
झालावाड़ दुष्यंत सिंह 53 38,93,08,540 रुपए
जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह 66 29,33,52,992 रुपए
टोंक हरीश चंद्र मीणा69 23,07,94,780 रुपए
जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत56 19,30,27,658 रुपए
बाड़मेर उम्मेदाराम बेनीवाल 46 19,27,65, 969 रुपए
झुंझुनूंबृजेंद्र ओला72 16,02,84,000 रुपए
गंगानगर कुलदीप इंदौरा55 13,71,89,112 रुपए
दौसा मुरारीलाल मीणा 65 13,57,14,010 रुपए
अजमेर भागीरथ चौधरी 69 13, 38,11,555 रुपए
कोटा ओम बिरला 62 10,62,06,645 रुपए
भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल 68 7,13,92,415 रुपए
चूरू राहुल कस्वां 47 5,33,22,989 रुपए
चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी 48 4,09,73,304 रुपए
बीकानेर अर्जुन राम मेघवाल70 3,76,54,863 रुपए
धौलपुर भजनलाल जाटव 55 3,32,82,184 रुपए
उदयपुर मन्नालाल रावत52 2,71,25,206 रुपए
जयपुर मंजू शर्मा64 2,36,61,843 रुपए
अलवर भूपेंद्र यादव 55 2,32,36,037 रुपए
जालोर लुंबाराम चौधरी 59 1,95,87,446 रुपए
बांसवाड़ा राजकुमार रोत31 1,71,31,679 रुपए
राजसमंद महिमा सिंह मेवाड़ 52 1,13,76,000 रुपए
नागौर हनुमान बेनीवाल52 81,10,760 रुपए
सीकर अमराराम68 40,50,109 रुपए
भरतपुर संजना जाटव 26 23,10,193 रुपए
यह भी पढ़ें

Rajasthan : लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पूर्व CM राजे समेत इन 5 नेताओं को लेकर आई ये खबर आपको चौंका देगी

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Politics : ये हैं राजस्थान के सबसे अमीर और गरीब सांसद, जानिए सभी 25 सांसदों की संपत्ति का ब्यौरा

ट्रेंडिंग वीडियो