30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : 80 बच्चों के साथ रविंद्र सिंह भाटी की जयपुर एंट्री, जानें क्या है बड़ी वजह?

Ravindra Singh Bhati Jaipur Tour : शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी 80 स्कूली बच्चों के दल समेत जयपुर दौरे पर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Jul 09, 2024

Ravindra Singh Bhati : शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी 80 स्कूली बच्चों के दल समेत जयपुर दौरे पर हैं। ये सभी बच्चे शिव विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के टॉपर्स हैं, जिन्हें रविंद्र सिंह भाटी अपने खुद के खर्चे पर प्रोत्साहन के तौर पर विधानसभा समेत जयपुर भ्रमण करवा रहे हैं। इस पहल को लेकर कई लोग रविंद्र सिंह भाटी की तारीफ करते दिखाई दिए।

कभी सोचा नहीं था जयपुर जा पाएंगे

बच्चों से जब इस बारे में बात कि गई तो वे काफी इमोशनल व खुश दिखाई दिए। छात्राओं ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि जयपुर जा पाएंगे। किसी ने कहा कि हमने सिर्फ मोबाइल व टीवी में हवा महल, विधानसभा देखा था और आज वहां घूमने जा रहे हैं, यह सब मुमकिन हो पाया रविंद्र सिंह भाटी की वजह से। बच्चे जयपुर टूर को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

यह रहेगा आज का शेड्यूल

रविंद्र सिंह भाटी सुबह सभी छात्रों को विधानसभा लेकर पहुंच चुके हैं। विधानसभा भ्रमण के बाद ओपन बस में जयपुर के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। बच्चों के साथ वे हवा महल, नाहरगढ़ फोर्ट आदि का भ्रमण करने जाएंगे।

यह भी पढ़ें : पैदा होते ही राजस्थान का हर बच्चा 70 हजार से भी ज्यादा का कर्जदार