scriptRPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग की 16 मई से होगी परीक्षाएं, नियंत्रण कक्ष स्थापित | Rajasthan Public Service Commission Examinations will be Held From 16 May control room established | Patrika News
जयपुर

RPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग की 16 मई से होगी परीक्षाएं, नियंत्रण कक्ष स्थापित

RPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सहायक आचार्य परीक्षा, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 16 मई से 24 मई तक आयोजित होगी।

जयपुरMay 14, 2024 / 06:52 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Public Service Commission Examinations will be Held From 16 May control room established

राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया

RPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 16 मई से 24 मई 2024 तक सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा (कॉलेज शिक्षा विभाग) के तहत ऐच्छिक विषयों की परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन प्रथम पारी में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी में दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 15 मई तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक एवं दिनांक 16 मई से 24 मई तक प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान सरकार का बड़ा कदम, ACEO ग्रामीण विकास के 33 पद सृजित, आदेश जारी

विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Hindi News/ Jaipur / RPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग की 16 मई से होगी परीक्षाएं, नियंत्रण कक्ष स्थापित

ट्रेंडिंग वीडियो