30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, ऐसे होगा आपको फायदा

Rajasthan Railway Budget : रेलवे यात्रियों को बहुत जल्द राहत मिलने वाली है क्योंकि अब रेलवे की सवारी और भी सुगम हो जाएगी। लोकसभा बजट पेशी के दौरान बड़े एलान हुए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Feb 19, 2024

rajasthan_railway_budget.jpg

Rajasthan Railway : रेलवे यात्रियों को बहुत जल्द राहत मिलने वाली है क्योंकि अब रेलवे की सवारी और भी सुगम हो जाएगी। लोकसभा बजट पेशी के दौरान बड़े एलान हुए हैं। राजस्थान में 8 नई रेलवे लाइनें बिछेंगी तो वहीं 7 लाइनों का दोहरीकरण भी होगा। ऐसे में राजस्थान में यात्रियों की रेलवे यात्रा और भी सुगम होने की उम्मीद है। बता दें आपको कि हाल में ही लोकसभा में बजट प्रस्तुत किया गया है जिसमें उत्तर - पश्चिमी रेलवे को रेलवे परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने के लिए 9714.28 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। लोकसभा बजट में 8 नई रेलवे लाइनों के निर्माण और 7 लाइनों के दोहरीकरण का फैसला लिया गया है।

दौसा - गंगापुरसिटी, लंबाई 92.67 किमी, बजट 300 करोड़ रुपए।
रतलाम- डूंगरपुर, लंबाई 176.47 किमी, बजट 150 करोड़ रुपए
अजमेर - कोटा, लंबाई 145 किमी, बजट 50 करोड़ रुपए
पुष्कर - मेड़ता, लंबाई 59 किमी, 50 करोड़
अजमेर - नसीराबाद, लंबाई 145 किमी, 100 करोड़ रुपए
तारंगाहिल - आबूरोड, लंबाई 89.39 किमी, 300 करोड़ रुपए
नीमच - बड़ी सादड़ी, लंबाई 48.30 किमी, 100 करोड़ रुपए
ठठाना- मीठडी, लंबाई 25 किमी, 120 करोड़ रुपए


फुलेरा डेगाना, लंबाई 108.75 किमी, 240 करोड़ रुपए
डेगाना- राई का बाग, लंबाई 145 किमी, 22 करोड़ रुपए
जयपुर सवाई माधोपुर, लंबाई 131.27 किमी, 100 करोड़ रुपए
अजमेर - चित्तौड़गढ़, लंबाई 186 किमी, 105 करोड़ रुपए
सवाई माधोपुर बायपास, लंबाई 6.98 किमी, 160 करोड़ रुपए
चूरू रतनगढ़, लंबाई 42.81 किमी, 200 करोड़ रुपए
मनहेरू बवानी खेड़ा, लंबाई 31.50 किमी, 40 करोड़ रुपए
काठूवास - नारनौल, लंबाई 24.12 किमी, 50 करोड़ रुपए

संबंधित खबरें


- इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के अंतर्गत रेलवे ट्रैक का नवीनीकरण, और साथ ही आरओबी और आरयूबी, सिग्नल, दूरसंचार, ब्रिज निर्माण और यात्री सुविधाओं पर काम किया जाएगा।


- इतना ही नहीं, यात्री सुविधाओं के मद पर इस वर्ष 750 करोड़ रुपए खर्च किे जाएंगे। इन सुविधाओं का सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें :राजस्थान की दबंग महिला IAS, जिसने मात्र 22 साल की उम्र में किया UPSC क्रैक