25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में कई जगह भारी बारिश से बिगड़े हालात, देखें PICS

राजस्थान की राजधानी जयपुर और सीकर सहित कई शहरों में बारिश का दौर जारी है। बारिश से कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

3 min read
Google source verification
Rain In Rajasthan

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर और सीकर सहित कई शहरों में बारिश का दौर जारी है। जयपुर में शुक्रवार सुबह 6 बजे से बारिश शुरू हुई जो 11 बजे तक जारी रही। शहर के परकोटे सहित कई कॉलोनियों में पानी भर गया।

पानी निकासी का उचित प्रबंधन नहीं होने से कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। जयपुर जिले के बस्सी इलाके में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यक्त हो गया है। यहां बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं तथा खेतों में पानी भरा हुआ है। सड़के टूटने से से कई गांवों के रास्ते कट गए हैं। कटाव लगने से बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। बारिश से तलाई बांध पुलिया टूट गई।

इससे पहले बुधवार को एक दिन में ही सीकर में दस इंच से अधिक आसमानी पानी गिरा तो जयपुर में भी बरसात मिलीमीटर की बजाय इंचों में मापी गई। हालांकि एक बार फिर प्रशासन हमेशा की तरह बेबस नजर आया। खुशनुमा मौसम में प्रशासन की नाकामी के चलते लोगों को परेशानी और जनहानि उठानी पड़ी। मौसम विभाग की ओर से मिल रहे संकेतों को देखते हुए आगामी कुछ दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

जयपुर जिले के बस्सी के देवगांव में देवगांव खतैपुरा सड़क मार्ग पर स्थित नाला और सड़क तेज बहाव में कटाव से बह गए, हालात बिगड़े।

उफान पर आई रोडा नदी।

पानी के तेज बहाव के चलते देवगांव तूंगा सड़क मार्ग पर दनाउ कलां के पास सड़क मार्ग पर आवागमन बंद हो गया।

निवाई में बारिश के बाद रक्तांचल पर्वत से गिरते झरने।

टोंक जिले के दत्तवास थाने में पानी भर गया।

बारिश के बाद द्रव्यवती नदी में आया पानी।

कोटपूतली इलाके में स्थित नेवर बांध बारिश के बाद ओवरफ्लो हो गया। बांध की पाल के कोना क्षतिग्रस्त होने से निकला पानी।

नेवर बांध में 24 साल बाद आया पानी। बांध का पानी निकलने से कई गांवों का आने—जाने का सम्पर्क टूट गया। बांध के पानी की आवक से नकटी घाटी-दौसा सड़क की नहर टूटकर निकला बांध का पानी।

तेज बारिश के कारण सीकर में रेलवे स्टेशन पूरी तरह जलमग्न हो गया।

भारी बारिश के बाद सीकर में सड़क का नजारा।