31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: क्या राजीव गांधी युवा मित्रों को मिलेगी राहत? इस सांसद ने CM भजनलाल को लिखा पत्र

Rajasthan Politics: बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से राजीव गांधी युवा मित्रों को फिर से नियुक्ति देने का आग्रह किया है।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Politics: पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के वक्त शुरू की गई राजीव गांधी युवा मित्र योजना फिर एक बार सुर्खियों में है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत (MP Rajkumar Roat) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) को पत्र लिखा है। सांसद रोत ने मुख्यमंत्री से राजीव गांधी युवा मित्रों को फिर से नियुक्ति देने का आग्रह किया है। बता दें इस योजना के बंद करने से प्रदेश के 5 हजार युवा बेरोजगार हो गए थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में हो सकते हैं छात्रसंघ चुनाव! पूर्व CM गहलोत बोले- ‘अब ऐसी कोई परिस्थिति नहीं…’

राजकुमार रोत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सांसद राजकुमार रोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखते हुए कहा कि, "राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मुझे अवगत कराते हुए बताया गया कि प्रदेश में राजीव गांधी युत्रा मित्र योजना अन्तर्गत पांच हजार युवा मित्र कार्यरत थे। परन्तु राज्य सरकार द्वारा इन युवा मित्रों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था। जिसके कारण इन युवा मित्रों और उनके परिवारों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।"

यह भी पढ़ें : शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आई बड़ी अपडेट, चहेतों के लिए चल रहा ये बड़ा खेल; जानें

सांसद रोत ने आगे लिखा कि, "इन युवा मित्रों ने अपने हक की लड़ाई के लिए 72 दिनों तक शहीद स्मारक जयपुर पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया, जिस पर सरकार द्वारा आचार संहिता का हवाला देकर बाद में इन्हें नए सिरे से पुन नियुक्त करने का आश्वासन दिया था, परंतु आज दिनांक इन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है। अतः आपसे अनुरोध है कि प्रदेश में कार्यरत राजीव गांधी युवा मित्रों को शीघ्र पुनः नियुक्त कराकर राहत प्रदान करायें।"

दिसंबर 2023 में योजना को किया था बंद

गौरतलब है कि गहलोत सरकार के समय राजस्थान में लगभग 5000 राजीव गांधी युवा मित्र नौकरी कर रहे थे। जिन्हें भजनलाल सरकार के गठन के बाद हटा दिया गया था। भजनलाल सरकार ने 31 दिसंबर 2023 से इस योजना को बंद करने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद जयपुर के शहीद स्मारक पर बेरोजगार हुए युवा मित्रों ने धरना शुरू कर दिया था। धरने के दौरान कई युवा मित्र बीमार भी हुए थे। जिसमें एक युवा मित्र दौसा लालसोट निवासी राजकुमार गुप्ता की मौत भी हो गई थी।

यह भी पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी ने PM मोदी के मंत्री को क्यों लिखा पत्र? 59 वर्ष पुरानी घटना का किया जिक्र

Story Loader