16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : RAS तबादला आदेश में कार्मिक विभाग कर गया ये चूक, जारी करना पड़ा संशोधित आदेश

Rajasthan RAS Transfer List : नए ज़िलों के गठन की गफलत! कार्मिक विभाग ने चूक पता होने पर किया संशोधन

3 min read
Google source verification
Rajasthan RAS Officers Transfer List New Districts Phalodi Dudu

जयपुर।

सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला आदेशों में त्रुटियां निकलने और गफलत की स्थिति कोई नई बात नहीं है। ऐसा कई बार देखने को मिला है जब विभाग को आदेश जारी करने के बाद त्रुटि या भूल का अहसास होने पर संशोधित आदेश जारी करना पड़ा। ऐसी ही स्थिति गुरुवार को देर रात जारी आरएएस अफसरों की जारी तबादला सूची में भी देखने को मिली।

नए ज़िलों के गठन से हुई गफलत
कार्मिक विभाग ने 17 आरएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की। इनमें कालूराम गौड़ को जोधपुर के जिला रसद अधिकारी से अतिरिक्ति जिला कलक्टर फलौदी जोधपुर स्थानांतरित होना बताया गया। इसी तरह से रवि विजय को उप निदेशक, राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (राजमेस) जयपुर से स्थानांतरित कर अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू, जयपुर स्थानांतरित होना बताया गया।

इन दोनों अधिकारियों के तबादला आदेश में गड़बड़ी ये सामने आई कि कार्मिक विभाग ने फलौदी और दूदू को नया जिला नहीं मानने की चूक कर दी और फलौदी को जोधपुर में जबकि दूदू को जयपुर का ही हिस्सा मान लिया।

ये भी पढ़ें : नए जिलों के गठन के बाद 17 आरएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

जारी करना पड़ा संशोधित आदेश
17 अफसरों की सूची के दो नामों के तबादले में गफलत का पता चलने पर कार्मिक विभाग को संशोधित आदेश जारी करना पड़ गया। विभाग ने संशोधित आदेश में लिखा कि फलौदी जोधपुर को फलौदी जबकि दूदू जयपुर को दूदू पढ़ा जाए।

पिछले माह भी हुई थी गफलत
कार्मिक विभाग की ओर से पिछले माह 13 जुलाई को आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए थे। इसमें भानू प्रकाश एटरू को संभागीय आयुक्त जोधपुर और भंवरलाल मेहरा को संभागीय आयुक्त बीकानेर के पद पर स्थानांतरित किया गया था। बाद में इसमें कुछ समय बाद ही संशोधन कर भानू प्रकाश एटरू को संभागीय आयुक्त बीकानेर और भंवरलाल मेहरा को संभागीय आयुक्त जोधपुर के पद पर स्थानांतरण के संशोधित आदेश जारी किए गए थे।

ये भी पढ़ें : राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत, सीएम अशोक गहलोत ने कर दी ये घोषणा

राजस्थान में 19 नए जिलों के गठन के बाद एक बार फिर आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है। कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात को ये आदेश निकाले हैं। इन तबादलों में 17 आरएएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। इनमें से 11 अधिकारियों को नए जिलों में अति. जिला कलक्टर लगाया गया है।

आदेशानुसार दिनेशकुमार शर्मा को जयपुर ग्रामीण, रवि विजय को दूदू, नरेश कुमार मालव को राजसमंद, डा. बजरंग सिंह को खैरथल, ओमप्रकाश-प्रथम को जोधपुर ग्रामीण, अरविंद कुमार जाखड़ को श्रीगंगानगर, जितेंद्र सिंह राठौर को प्रतापगढ़, कपूर शंकर मान को अनूपगढ़, बालकृष्ण तिवारी को धौलपुर, चंदन दुबे को शाहपुरा, राकेश कुमार गुप्ता- प्रथम को ब्यावर, कालूराम खौड़ को फलौदी, चंद्रशेखर भंडारी को सांचौर, राजकुमार कस्वां को दौसा, दिनेश चंद धाकड़ को केकड़ी और दुर्गाशंकर मीणा को सलूंबर में अति. जिला कलक्टर लगाया गया है।

इसके अलावा कैलाश चंद को श्रीगंगानगर नगर विकास न्यास में सचिव लगाया गया है। नवीन यादव एवं अशोक सांगवा को पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। वहीं दिनेश कुमार शर्मा को अति. जिला कलक्टर, जयपुर प्रथम का अति. कार्यभार भी सौंपा गया है।