
Rajasthan Ras Transfer: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जमीनी स्तर पर नौकरशाही को बदलने के लिए बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी है। सरकार ने गुरुवार रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के उपखण्ड अधिकारी से लेकर विभागाध्यक्ष स्तर तक के 396 अधिकारियों का तबादला कर दिया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विशिष्ट सहायक को एक बार फिर बदल दिया गया, इस पद पर पहले गोपाल सिंह, फिर जगवीर सिंह को लगाया गया था।
अब ललित कुमार को दिया कुमारी का विशिष्ट सहायक लगाया गया है। वहीं, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के विशिष्ट सहायक भगवत सिंह के स्थान पर लोकेश कुमार सहल को लगाया गया है। इनके अलावा अशोक गहलोत सरकार के समय मुख्यमंत्री कार्यालय में रहे आरएएस अधिकारियों का भी पदस्थापन किया गया है। इस प्रशासनिक सर्जरी में 33 एडीएम और 155 एसडीएम को बदला गया है।
आरएएस अफसरों के तबादले के साथ ही दो अन्य आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी और भारतीय वन सेवा के उप वन संरक्षक स्तर के 5 अधिकारियों को भी बदला गया है। आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारी वाणिज्यिक कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त ऋषभ मंडल को भरतपुर नगर सुधार न्याय का सचिव लगाया है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में संयुक्त सचिव विनीता सिंह को नागरिक उड्डयन निदेशक का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। राजेश चौहान को आरटीओ प्रथम, जयपुर लगाया गया है।
-राजेंद्र सिंह - रजिस्ट्रार, राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण जयपुर
- शाहीन अली खान- अतिरिक्त निदेशक, एचसीएम रीपा, जयपुर
- हिम्मत सिंह बारहठ- रजिस्ट्रार, महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय, जोधपुर
- अजय असवाल- अतिरिक्त आयुक्त, कॉलेज शिक्षा, जयपुर
- हरफूल यादव, निदेशक, भाषा एवं पुस्तकालय, जयपुर
- राजेश वर्मा - कार्यकारी निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड, जयपुर
- महेंद्र कुमार खींची- विशेषाधिकारी, यूआईडी प्रोजेक्ट, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर
- अवधेश सिंह - रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर
- जगवीर सिंह - कार्यकारी निदेशक, राजस्थान स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर
- बृजेश कुमार चंदोलिया- निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर
- हरसहाय मीना- कार्यकारी निदेशक, राजस्थान वित्त निगम जयपुर
- ओमप्रकाश (तृतीय) - रजिस्ट्रार, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर
- भागचंद बधाल- सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
- असलम शेर खान, संयुक्त सचिव, जल संसाधन विभाग, जयपुर
- नरेन्द्र कुमार बंसल, संयुक्त सचिव, कार्मिक, जयुपर
- गौरव चतुर्वेदी- सलाहकार (इंफ्रा) रीको जयपुर
- आनन्दी लाल वैष्णव- सचिव, राज्य विद्युत प्रसारण निगम, जयपुर
- गौरव बजाड- रजिस्ट्रार, हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर
- राजेश कुमार चौहान- क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जयपुर (प्रथम)
- जय सिंह, निदेशक, एग्रीकल्चर मार्केटिंग, जयपुर।
- निमिषा गुप्ता- प्रबंध निदेशक, बीज निगम, जयपुर
- श्वेता फगेडिया- रजिस्ट्रार, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर
- सीमा कुमार -सचिव, राजस्थान आवासन मंडल
- प्रवीण कुमार- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जयपुर
- रौनक बैरागी, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम जयपुर हैरिटेज
- तूलिका सैनी - राजस्व अपील अधिकारी, जयपुर
- रंजीता गौतम-निदेशक, संपदा, जयपुर
- राम अवतार गुर्जर- रजिस्ट्रार- मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर
- सुमन पंवार, एडीएम शहर जयपुर पूर्व
- अनुपम कायल- महाप्रबंधक, गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड जयपुर
- महेंद्र प्रताप सिंह- रजिस्ट्रार, पैरामेडिकल काउंसिल, चिकित्सा विभाग, जयपुर
- गोपाल सिंह- अतिरिक्त आयुक्त (प्रवर्तन), परिवहन विभाग
- राकेश कुमार (प्रथम)- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, जयपुर
- ज्योति ककवानी- उपसचिव, राज्यपाल राजस्थान
- चांदमल वर्मा -सचिव, राज्य सूचना आयोग, जयपुर
- हरफूल पंकज - रजिस्ट्रार, राजस्थान विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर
- मुकेश कुमार कलाल- उपायुक्त, नगर निगम जयपुर हैरिटेज
- शैफाली कुशवाहा- एडीएम जयपुर शहर दक्षिण
- हिम्मत सिंह- एसडीएम, सांगानेर, जयपुर
- राजेंद्र सिंह शेखावत- प्रथम- कार्यकारी निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर
- राजकुमार कस्वा- एडीए जयपुर तृतीय
- रेणू सैनी- उपायुक्त जेडीए जयपुर
- सुमन देवी, उपायुक्त जेडीए जयपुर
- प्रगति आसोपा- उपायुक्त जेडीए जयपुर
- अरशदीप बराड़- उपायुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर
- महेशचंद मान- महाप्रबंधक, राजकाॅम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर
- मनीष कुमार -प्रबंध निदेशक, जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, जयपुर
Published on:
23 Feb 2024 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
