21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री विश्वेंद्र सिंह से नाराजगी के बाद डीएसओ का हुआ तबादला, जानें क्या था पूरा मामला

भरतपुर जिला कलक्ट्रेट में रसद विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ( vishvendra singh ) से भरतपुर डीएसओ के विवाद के बाद भरतपुर डीएसओ बीना महावर ( Beena Mahavar ) को राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने तबादला दिया हैं।

2 min read
Google source verification
vishvendra singh

जयपुर। भरतपुर जिला कलक्ट्रेट में रसद विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ( Vishvendra Singh ) से भरतपुर डीएसओ के विवाद के बाद भरतपुर डीएसओ बीना महावर ( Beena Mahavar ) को राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने तबादला दिया हैं। अब बीना महावर उप निबंधक, राजस्व मंडल अजमेर प्रथम, के तौर पर काम करेंगी।

वहीं सरकार के मंत्रियों से जो अफसर विवाद कर रहे हैं उनके प्रति सरकार खत्म हो गई हैं। राज्य सरकार ने देर रात भरतपुर डीएसओ बीना महावर के साथ 9 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए।

गौरतलब है कि तीन पहले भरतपुर में मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने विभागों के कामकाज की समीक्षा की थी। इस दौरान कलक्टर की मौजूदगी में डीएसओ बीना महावर से विभाग के कामकाज की जानकारी मांगी तो डीएसओ समेत संबंधित विभाग के एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे।

इससे नाराज केबिनेट मंत्री ने कहा था कि डीएसओ मैडम आप एसी ऑफिस से बाहर ही नहीं निकलना चाहता है। अगर नौकरी नहीं करना चाहती हैं तो बाहर तबादला करा लो। मंत्री के इतना कहते ही डीएसओ ने कहा था कि तबादला करा दीजिए। इससे नाराज केबिनेट मंत्री ने उनको तबादला के लिए प्रार्थना पत्र लिखने और बाहर निकल जाने के लिए कह दिया था।

मंत्री ने कहा- जो अधिकारी काम नहीं कर सकते वो ट्रांसफर करा लो, डीएसओ बोलीं- करा दीजिए तबादला

किसका कहां हुआ तबादला
1. राजेंद्र शेखर मक्कड़- शासन उप सचिव गृह विभाग
2. महेंद्र सिंह राठौड़- उपायुक्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर
3. गोविंद सिंह देवड़ा- रजिस्टार गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा
4. पुष्पा सत्यानी- अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, गृह विभाग जयपुर
5. आशुतोष गुप्ता- अतिरिक्त निबंधक, राजस्व मंडल अजमेर
6. रामपाल गुर्जर- संयुक्त शासन सचिव एआर जयपुर
7. मीना महावर- निबंधक, राजस्व मंडल अजमेर प्रथम
8. मीनाक्षी मीणा- उप निदेशक, सैनिक कल्याण बोर्ड जयपुर
9. राकेश कुमार गुप्ता- प्रथम- उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ (अजमेर )