
जयपुर।
रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मंगलवार को राजस्थान भाजपा के विधानसभा घेराव से जुड़े विडियोज़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आज चर्चा का विषय बने हुए हैं। खासतौर से प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया को पुलिसकर्मियों द्वारा धक्का देकर चोटिल किये जाने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में डॉ पूनिया पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं और तभी कुछ पुलिसकर्मी उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा देते हैं। इस वाकये के कारण भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चोटिल हुए और उन्हें अस्पताल जाना पड़ गया। उनके एक पैर में गंभीर चोट आई है। डॉक्टरों ने उनका प्रारम्भिक इलाज कर उन्हें कुछ दिन आराम की सलाह दी है।
कांग्रेस की विदाई का कारण बनेगा धक्का: पूनिया
पुलिसकर्मियों द्वारा धक्का देकर गिराने के वीडियो को खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी साझा किया है। उन्होंने इस वीडियो पोस्ट के साथ लिखा, 'यही धक्का वर्ष 2023 में कांग्रेस की विदाई का कारण बनेगा।'
पूनिया समेत कई कार्यकर्ता घायल
गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा के प्रदर्शन के दौरान पुलिस को कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए वॉटर कैनन चलानी पड़ी। आगे बढ़ने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस पूरे घटनाक्रम में डॉ पूनिया समेत कई वरिष्ठ नेता और कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं।
'अंतिम सांस तक जारी रहेगा आंदोलन'
''रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के लिए भाजपा सड़क से लेकर विधानसभा तक अंतिम सांस तक लडे़गी, जिससे राजस्थान के लाखों युवाओं को न्याय मिल सकेगा। एसओजी स्टेट की एजेन्सी होने के कारण मंत्री व मुख्यमंत्री से पूछताछ नहीं कर सकती, इसलिए भाजपा सीबीआई जांच की मांग कर रही है।'' - डॉ सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
Published on:
16 Feb 2022 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
