
Sirohi Road Accident: Rajasthan के सिरोह जिले में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक महिला की मौत हो चुकी है और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। इन घायलों में करीब पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जिस समय हादसा हुआ समय बस की अधिकतर सवारी गहरी नींद में थी। ट्रैवल्स की बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। बस में चालीस से ज्यादा सवारियां थीं। हादसे के बाद मौके के हालात काबू करने में पुलिस को खासा वक्त लग गया। हादसा सिरोही जिले के शिवगंज इलाके में होना सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि पालड़ी क्षेत्र के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही वीडियोकोच बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसा तड़के उस समय हुआ जब बस में अधिकतर सवारियां सोई हुई थीं। ट्रक की टक्कर लगने के बाद बस में सवार एक महिला बस से नीचे आ गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला के अलावा दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। किसी के हाथ टूट गया तो किसी के पैर की हड्डी चटक गई। कईयों के अंदरूनी चोटें भी लगी हैं।
बस में सवार लोगों का आरोप था कि हादसे के एक घंटे तक किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल सकी। समय पर मदद मिलती तो नुकसान कम होता। पुलिस ने बताया कि पालड़ी एम टोल प्लाजा के समीप कृष्णा होटल के पास हुए इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक समेत फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। बस में सवार तमाम लोग गुजरात के बडोदा के रहने वाले थे और जम्मू कश्मीर घुमने जा रहे थे। लेकिन अधिकतर को शिवगंज इलाके के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
23 May 2023 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
