22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेकाबू बस ने सास और बहू को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Rajasthan Road Accident: एक बेकाबू बस ने सास और बहू को कुचल दिया। इससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur_police.jpg

हरसौर (नागौर) । Rajasthan Road Accident: थांवला थाना क्षेत्र के ग्राम बोफली के पास बुधवार को एक बेकाबू बस ने सास और बहू को कुचल दिया। इससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर गच्छीपुरा एसएचओ अमरचंद बाकोलिया एवं हैड कांस्टेबल रतिराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। थांवला थाना अधिकारी किसी मामले में हाईकोर्ट गए थे।

मृतक दोनों महिलाओं के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक दोनों महिलाओं के शवों का गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा। जानकारी अनुसार हरसौर निवासी चांदमल अपनी पत्नी गैनादेवी (32) के साथ बाइक पर ग्राम बोफली जा रहा था। रास्ते में बाइक चालक चांदमल अपनी मां शायरी देवी (80) पत्नी रूपाराम के साथ सड़क किनारे खड़े होकर बात करने लगा।

इस दौरान तेज गति से आ रही बस ने सास और बहू दोनों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतका के बड़े बेटे सोहनराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।