27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भवती पत्नी से मिलकर लौट रहे पति की हादसे में मौत, खबर सुनकर पत्नी हुई बेहोश

राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर गांव आम के पुरा के पास बुधवार सुबह बाइक सवार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपनी गर्भवती पत्नी से मिलकर वापस घर लौट रहा था।

2 min read
Google source verification
pati_ki_mout.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/राजाखेड़ा। राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर गांव आम के पुरा के पास बुधवार सुबह बाइक सवार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपनी गर्भवती पत्नी से मिलकर वापस घर लौट रहा था। हादसे की खबर सुनकर मृतक की पत्नी बेसुध हो गई।

नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नाहरसिंह जाटव ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे आम के पुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रिंकू (22) पुत्र प्रेमसिंह निवासी बंधा हेतमपुर थाना सरायछोला जिला मुरैना बाइक से जा रहा था। रास्ते में गांव आम के पुरा के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बाद में मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

समारोह में शामिल होकर गया था ससुराल:
रिंकू मंगलवार को जाटोली गांव में किसी समारोह में आया था। रात्रि में वह अपनी ससुराल छेकुरिया बस्ती राजाखेड़ा गर्भवती पत्नी अंजली से मिलने चला गया। सुबह वह वापस अपने घर के लिए रवाना हुआ लेकिन रास्ते में हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें : बड़े भाई की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि छोटे भाई ने भी तोड़ा दम

पत्नी सदमे को सहन नहीं कर पाई:
रिंकू का विवाह कोरोना काल मे 2020 में हुआ था। उसकी एक मासूम दुधमुंही पुत्री है। पत्नी अंजली गर्भवती थी जिसके चलते वह मायके में थी। घटना की सूचना मिलने पर पत्नी सदमे को सहन नहीं कर पाई और बेहोश हो गई। खबर सुनकर घर मं चीत्कार मच गया। पुलिस थाने के यतेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद सडक़ किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग