29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways ने दी 384 कर्मचारियों को पदोन्नित,यहां देखें लिस्ट

Rajasthan Roadways : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में राजस्थान रोडवेज में 384 आर्टिजन ग्रेड-तृतीय से आर्टिजन ग्रेड-द्वितीय, 66 आर्टिजन ग्रेड-प्रथम से कनिष्ठ कार्यदेशक पदोन्नति का निर्णय कर आदेश जारी किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
रोडवेज : बाड़मेर से आज से झुंझुनूं व कोटा के लिए स्लीपर बस सेवा शुरू

रोडवेज : बाड़मेर से आज से झुंझुनूं व कोटा के लिए स्लीपर बस सेवा शुरू

जयपुर

Rajasthan Roadways : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में राजस्थान रोडवेज में 384 आर्टिजन ग्रेड-तृतीय से आर्टिजन ग्रेड-द्वितीय, 66 आर्टिजन ग्रेड-प्रथम से कनिष्ठ कार्यदेशक पदोन्नति का निर्णय कर आदेश जारी किए गए हैं। राजस्थान रोडवेज सीएमडी के निर्देशानुसार जारी पदोन्नति शिड्यूल के अनुरूप प्रशासन विभाग में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में राजस्थान रोडवेज में 384 आर्टिजन ग्रेड-तृतीय से आर्टिजन ग्रेड-द्वितीय, 66 आर्टिजन ग्रेड-प्रथम से कनिष्ठ कार्यदेशक के पद पर सर्विस रिकार्ड एवं वार्षिक मुल्यांकन सही पाए जाने पर पदोन्नति का निर्णय लिया गया।

राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से जारी विभिन्न संवर्गाे के पदो पर पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठके शेड्यूल के अनुसार 23 सितंबर को संभाग प्रबंधक, सहायक संभाग प्रबंधक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, 24 सितंबर को लेखा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-प्रथम, 27 सितंबर को सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, 30 सितंबर को वरिष्ठ सहायक,20 अक्टूबर को सहायक अभियंता (सिविल), 21 अक्टूबर को आर्टिजन ग्रेड -द्वितीय और कनिष्ठ कार्यदेशक करके 1060 अधिकारियों की पदौन्नति आज दिनांक तक की जा चुकी है।