
जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नई सौगात के रूप में कम किराए की लग्जरी बसें चलाई हैं।
राजस्थान रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह के निर्देशानुसार आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दिल्ली-जयपुर मार्ग पर 17 अक्टूबर से 8 नई टू वाई टू एसी लग्जरी बसों का संचालन शुरू कर दिया है। गुरूवार को नई टू वाई टू एसी लग्जरी बस के कश्मीरी गेट पहुंचने पर दिल्ली आगार के मुख्य प्रबंधक पुलकित कुमार द्वारा बस के चालक और परिचालक का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इससे पूर्व अभी तक दिल्ली से जयपुर की राजस्थान रोडवेज की नॉनस्टॉप एसी लग्जरी बसों के लिए यात्रियों को आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर 3 से 4 घंटे तक का इंतजार करना पड़ता था। अब नई बसों के संचालन से हर 1.5 घंटे के अंतराल पर यात्रियों को राजस्थान रोडवेज की लग्जरी एसी बस की सुविधा मिल सकेगी।
इन नई संचालित टू वाई टू एसी बसों में यात्रियों को 540 रुपए की कम किराए राशि में लग्जरी एसी बस सर्विस का फायदा मिल सकेगा। जबकि महिलाओं के लिए यह किराया राशि 392 रुपए रहेगी।
Updated on:
17 Oct 2024 06:05 pm
Published on:
17 Oct 2024 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
