
राजस्थान रोडवेज की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, जनता बेबस
जयपुर। सातवें वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों G9ngकी हड़ताल जारी रहने के कारण राज्य में रोडवेज बसें और जयपुर में सिटी (लो फ्लोर) बसें बुधवार को तीसरे दिन भी नहीं चल रहीं।
ऐसे में बस स्टैंडों सहित सिटी बस स्टॉपों पर लोग बे-बस नजर आ रहे हैं, जिन्हें हड़़ताल के बारे में जानकारी नहीं है, वे सिंधी कैम्प बस स्टैंड पहुंचकर परेशान हुए
सिन्धी कैम्प, नारायण सिंह सर्कल, चौमू पुलिया आदि बस स्टैंडों के आसपास बड़ी संख्या में लोग बसों का इन्तजार करते नजर आए।। यात्रियों की शिकायतें हैं कि निजी बस संचालक मनमाना किराया वसूला रहे हैं।
उधर, हड़ताल के कारण नुकसान की आशंका में हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों से भी बसें कम ही पहुंचीं। टेम्पो और मिनी बसों में लोग लटकते हुए सफर करते नजर आए।
Updated on:
19 Sept 2018 09:19 am
Published on:
19 Sept 2018 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
