
Rajasthan government
खनिज विभाग ने ईआरसीसी व आरसीसी ठेके देने के लिए ई-आक्शन की घोषणा कर दी है। अब प्रदेश में पहली 103 ठेके के लिए ऑनलाइन बोली लगाने के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।
इसके लिए खान एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। अतिरिक्त खान निदेशक आरके नलवाया ने प्रदेश में मेसेनरी स्टोन, सैंड स्टोन, चुनाई पत्थर लाइमस्टोन, मार्बल व खंडा ब्लॉक पट्टी फर्शी सहित अन्य मिनरल के लिए कार्यक्रम जारी किया है।
यह ठेके दो व एक साल के लिए दिए जाएंगे। नीलामी (आक्शन) में हिस्सा लेने वाले को 27 फरवरी से अलग-अलग तारीखों पर अमानत राशि जमा करानी होगी। इसके अलावा प्रथम बोली लगाने, तकनीकी बिड खोलने व योग्य बोलीदाताओं की प्रारंभिक बिड खोलने की तारीख भी तय कर दी गई है।
इसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले बोलीदाता का नाम की घोषणा की जाएगी। ई-आक्शन के माध्यम से सरकार को करोड़ों रुपए की आय होगी। वहीं पारर्दिशता से भी काम होगा। यह कदम खान विभाग में हुए महाघूस कांड के बाद किया गया है।
इन क्षेत्रों में होगी नीलामी
खनिज विभाग से जारी कार्यक्रम के अनुसार बांरा, आमेट, राजसमन्द प्रथम, राजसमन्द द्वितीय, डंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, धौलपुर, भरतपुर, रूपवास, रामगंजमण्डी, जालोर व सीकर में 1-1, मकराना, गोटन, करोली, चूरू, कोटा, बूंदी द्वितीय
झालावाड़ तथा ऋषभदेव में 2-2, टोंक, दौसा, सिरोही, सोजतसिटी में 3-3, ब्यावर, सावर, बाड़मेर व बालेसर में 4-4, जोधपुर, नागौर, अजमेर, जयपुर तथा कोटपुतली में 5-5, झुंझुनूं में 6 तथा अलवर 7 ठेके की नीलामी होगी।
Published on:
13 Feb 2017 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
