
जयपुर। Rajasthan के दो जिलों में मंगवार सवेरे स्कूली बच्चों से भरी दो बसें बेकाबू होकर पलट गई। चीख पुकार मचाते हुए बच्चों को बाहर निकालने के लिए लोगों ने ऐडी से चोटी तक का जोर लगा दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने अधिकतर बच्चों को बाहर निकाल लिया।
दोनों हादसों में करीब तीस से ज्यादा बच्चे घायल हो गए, जिनमें से करीब आधा दर्जन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। भरतपुर में हुए हादसे के बारे में रूपवास पुलिस ने बताया कि उंचा नंगला स्थित एक निजी स्कूल की मिनी बस बेकाबू हो गई। बस चालक ने संतुलन बनाने की कोशिश की लेकिन उसके बाद भी बस पलट गई। बस में करीब बीस बच्चे सवार थे। हादसे के बार लोगों ने अधिकतर बच्चों को बाहर निकाल लिया।
निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। उधर बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र में भी बच्चों से भरी हुई एक मिनी बस बेकाबू होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस चालक तेजी से बस दौड़ा रहा था। इस कारण अचानक ब्रेक लगाने पर बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में तीस बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक ने बस में क्षमता से अधिक सवारियां बैठा रखी थी।
Updated on:
26 Oct 2021 08:04 pm
Published on:
26 Oct 2021 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
