19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्फीली हवाओं से कांपा राजस्थान, तापमान में तेज गिरावट

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से राजस्थान में लोगों की कंपकंपी छूट गई है। बर्फीली हवाओं के असर के चलते प्रदेश में तापमान में गिरावट और शीतलहर का असर हावी है।

2 min read
Google source verification
बर्फीली हवाओं से कांपा राजस्थान, तापमान में तेज गिरावट

बर्फीली हवाओं से कांपा राजस्थान, तापमान में तेज गिरावट

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से राजस्थान में लोगों की कंपकंपी छूट गई है। बर्फीली हवाओं के असर के चलते प्रदेश में तापमान में गिरावट और शीतलहर का असर हावी है। जहां पारा माइनस में पहुंच गया है। इसके अलावा, विभिन्न जगहों पर कम दृश्यता के कारण हवाईसेवाओं पर भी फर्क पड़ा है। अलायंस एयरलाइन की दिल्ली जाने वाली उड़ान जयपुर से समय से रवाना नहीं हो सकी। यह उड़ान जयपुर से दिल्ली के लिए सुबह 8.45 बजे उड़ान भरती थी, लेकिन दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते यह उड़ान अब सुबह 10.15 बजे रवाना हो सकी।

यह भी पढ़ें : जल्द निपटा लें जरूरी काम, चार दिन बंद रहेंगे बैंक

पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज

राजस्थान के पांच से अधिक शहरों में पारा जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया। फतेहपुर, सीकर, जोबनेर, चूरू, माउंटआबू में पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया। वहीं अलवर, भीलवाड़ा में पारा शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक बार फिर से प्रदेश में सबसे ठंडी जगहों में माउंटआबू के साथ ही शेखवाटी अंचल रहा है। सीकर, फतेहपुर, माउंटआबू, जोबनेर में खेतों पर बर्फ की चादर बिछ गई। वहीं पानी भी जमा हुआ रहा। नक्की झील भी पूरी तरह से जमी नजर आई।

यह भी पढ़ें : कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई फीणी की मांग, व्यापारियों के खिले चेहरे... महंगाई को दिखाया अंगूठा

अभी राहत के आसार नहीं

मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी तक लोगों को कड़ाके की सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा। जयपुर मौसम केंद्र ने 19 शहरों के लिए येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस वजह से सर्दी बढ़ी रहेगी। रविवार को सबसे कम तापमान माउंटआबू का माइनस 6, फतेहपुर का माइनस 3.7, जोबनेर का माइनस 4.2, चूरू का माइनस 2.5, सीकर का माइनस दो, अलवर—भीलवाड़ा में शून्य, पिलानी का 1.9, श्रीगंगानगर का 2.6, चित्तौड का 1.5, जयपुर का 4.7, जैसलमेर का 3.6 डिग्री दर्ज किया गया।