26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : श्रीकरणपुर चुनाव में हार पर टूटी सुरेंद्र पाल सिंह से लेकर सीएम भजनलाल तक की चुप्पी, जानें क्या किया रिएक्ट?

Shri Karanpur Election Result Latest Updates : नतीजे आने के फ़ौरन बाद जहां कांग्रेस नेता भाजपा पर आक्रामक रहे, वहीं भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया नदारद रही। हालांकि नतीजे का दिन ख़त्म होते-होते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस सीट पर मिली हार पर प्रतिक्रिया जारी की।

2 min read
Google source verification
Rajasthan_Shri_Karanpur_Assembly_Election_Result_Latest_News_Updates

राजस्थान की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रहे राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हार चर्चा का विषय बनी हुई है। नतीजे आने के फ़ौरन बाद जहां कांग्रेस नेता भाजपा पर आक्रामक रहे, वहीं भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया नदारद रही। हालांकि नतीजे का दिन ख़त्म होते-होते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस सीट पर मिली हार पर प्रतिक्रिया जारी की।

सीएम भजन लाल शर्मा की चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देर रात 9 बजकर 36 मिनट पर जारी हुई। इसमें उन्होंने प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के जनादेश स्वीकारने से लेकर उनके त्यागपत्र और श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहने तक की बात कही।

विकास कार्यों में समर्पित रहेंगे सुरेंद्र पाल: भजनलाल

सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के ज़रिए जारी प्रतिक्रिया में लिखा, 'करणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने जनादेश को सहर्ष स्वीकार करते हुए मंत्री पद से त्यागपत्र दिया है। आप पुनः करणपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों मे समर्पित रहेंगे।'

भाग्य ने साथ नहीं दिया: सुरेंद्र पाल सिंह

श्रीकरणपुर सीट पर हार के बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा कि जनता का निर्णय स्वीकार है। उन्होंने कहा कि जनता के रुझान को देखते हुए वे जीत के लिए आश्वस्त थे, लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया। फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

गौरतलब है कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रूपिन्दर सिंह उर्फ रूबी कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी और हाल ही में मंत्री बनाए गए सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को हरा दिया है। कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी और राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 11 हजार 283 वोटों के अंतर से मात दी। हारने के बाद टीटी ने देर शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना इस्तीफा भेज दिया। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद में राज्यपाल कलराज मिश्र ने टीटी के त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया है।

बिना विधायक बने थे मंत्री

टीटी संभवत: ऐसे पहले मंत्री हैं, जो विधायक बने बिना मंत्री बने और मंत्री पद की शपथ लेने के बाद चुनाव हार गए। टीटी की हार से भाजपा सरकार और संगठन दोनों को बड़ा झटका लगा है। सरकार बनने के बाद भाजपा की यह पहली सियासी परीक्षा थी, जिसे सत्ता और संगठन दोनों मिलकर पास नहीं कर सके।

करणपुर से पूर्व विधायक तथा कांग्रेस प्रत्याशी रहे गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया था। चुनाव की घोषणा के बाद उनके बेटे रूपिन्दर सिंह रूबी कुन्नर को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर सहानुभूति का कार्ड खेला। वहीं, भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को प्रत्याशी बनाया।