
जयपुर/सामोद. पलसाना में गत दिनों हुए सड़क हादसे में एक और युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे में सामोद के दो भाईयों के परिवाराें के आठ जनों की मौत हो गई थी। गांव में मंगलवार को जैसे ही युवक का शव पहुंचा तो हर कोई सिसक उठी। एंबुलेंस से जैसे मनीष का शव उतारा तो पिता सुवालाल व मां बिरमा देवी और ताऊ कैलाश व ताई कमला बेसुध हो गए।
1 जनवरी को हुए हादसे में सुवालाल और कैलाश के परिवार के 8 जनों के साथ कस्बे के ही एक युवक की मौत हो गई थी। हादसे में 60 वर्षीय कैलाश मल्होत्रा की बेटी रेखा, बेटा विजय, अजय और विजय की पत्नी राधा की मौत हो गई थी व उसके भाई सुवालाल के दो बेटों की पत्नी अनुराधा और पूनम और अनुराधा का दो साल का बेटा आरव व एक पौती भी चल बसी थी।
मां और ताई का इलाज कराना पड़ा-
इनके अलावा दोस्त अरविंद पिंगोलिया की भी मौत हो गई थी। हादसे में गम्भीर घायल सुवालाल के बेटे संजय और मनीष के अलावा कैलाश की पुत्रवधू जीवा का जयपुर में इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह 11 बजे इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई। उसका शव गांव में पहुंचा तो मृतक के पिता सुवालाल व माता बिरमा देवी बेसुध हो गए। दोनों की तबीयत बिगड़ गई, जिनका सीएचसी से चिकित्सकों को बुलाकर बेसुध हो चुकी मृतक की मां व ताई का इलाज कराना पड़ा।
चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि-
मनीष की अर्थी घर से उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। श्मशान में चचेरे भाई अंकित ने कांपते हाथों मे मनीष के शव को मुखाग्नि दी।
Published on:
11 Jan 2023 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
