30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: ‘शादी का लड्डू खाओ पर पहले नौकरी में पक्के हो जाओ’, RSSB अध्यक्ष आलोक राज की युवाओं को नसीहत

Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज सोशल मीडिया पर अपने चुटीले और अनोखे जवाबों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
alok raj

RSSB अध्यक्ष आलोक राज। फोटो: सोशल

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज सोशल मीडिया पर अपने चुटीले और अनोखे जवाबों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बुधवार को भी एक छात्र के सवाल पर दिया गया उनका मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल, चेतन नामक युवक ने सोशल मीडिया पर आलोक राज को टैग करते हुए लिखा, ‘‘कनिष्ठ अनुदेशक की संविदा भर्ती में जब एक साथ 10 ट्रेड का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन हो सकता है, तो बाकी 6 ट्रेड का क्यों नहीं कराया जा रहा? अगर ऐसे ही समय लगता रहा तो भर्ती पूरी होने में 5 साल लग जाएंगे। बेरोजगारी में ताने सुनने पड़ते हैं, ऊपर से शादी का प्रेशर भी है।’’

आलोक राज ने दिया जवाब

‘‘चेतन, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की तारीख और प्रक्रिया संबंधित विभाग तय करता है। ताने मारने या कहने में कोई खर्चा नहीं। शादी का लड्डू खाओ, पर पहले नौकरी में पक्के तो हो जाओ। प्रेशर में शादी यानी बर्बादी ही बर्बादी। इसलिए शादी में नो जल्दबाजी।’’

शादी का मजाक और भोलेनाथ का आशीर्वाद

इसी बीच शंकर नामक युवक ने पशु परिचर भर्ती में नॉर्मलाइजेशन को लेकर नाराजगी जताते हुए लिखा -‘‘आपने नॉर्मलाइजेशन करके मेरी शादी के रास्ते बंद कर दिए।’’

इस पर आलोक राज ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया - ‘‘भोलेनाथ पर आस्था रखो, वही आपका विवाह कराएंगे।’’

भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द

आलोक राज ने बताया कि बोर्ड जल्द ही कई परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि जेईएन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 1 अगस्त तक, माइंस डिपार्टमेंट रिजल्ट 8 अगस्त तक, जेटीए भर्ती का रिजल्ट 15 अगस्त तक, जेल प्रहरी भर्ती रिजल्ट 20 अगस्त तक आ जाएगा। साथ ही अगस्त के पहले सप्ताह तक दो-तीन नई भर्ती परीक्षाओं की विज्ञप्तियां भी जारी की जाएंगी।