27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आज सूचना सहायक भर्ती परीक्षा, 1.45 लाख अभ्यर्थी आजमाएंगे किस्मत, इंटरनेट सेवाएं बंद

RSSB Information Assistant Recruitment Exam : राजस्थान में आज सूचना सहायक भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में करीब 1.45 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। नकल को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_staff_selection_board.jpg

Rajasthan Staff Selection Board Information Assistant Recruitment Exam

Information Assistant Recruitment Exam Today : राजस्थान में आज सूचना सहायक भर्ती परीक्षा होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सूचना सहायक भर्ती की परीक्षा करा रहा है। इस परीक्षा में करीब 1.45 लाख अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। सूचना सहायक भर्ती राजस्थान के सात संभाग मुख्यालयों पर होगी। सूचना सहायक भर्ती के 2730 पदों के लिए परीक्षा होगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक राजस्थान के 445 परीक्षा में केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बीकानेर में परीक्षा की वजह से आज सुबह 7 बजे से 1 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं।

ठीक 9 बजे परीक्षा केंद्रों के बंद होंगे गेट

सूचना सहायक भर्ती की परीक्षा में नकल रोकने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कमर कस रखी है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी और नियुक्त कार्मिकों के अलावा किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। ठीक नौ बजे केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को अपने साथ आयोग से जारी प्रवेश पत्र, मूल आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन लाना अनिवार्य रहेगा।

यह भी पढ़ें - 22 जनवरी पर राजस्थान सरकार का बड़ा आदेश, अस्पतालों में सिर्फ 1 घंटा खुलेगी ओपीडी, जानें कब खुलेगा स्कूल

सख्त कार्रवाई की जाएगी

परीक्षा केंद्रों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। किसी भी तरह की हरकत होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - पुरानी पेंशन योजना पर नया अपडेट, राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग