8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की नई पहल, पहली बार व्हाट्सएप से भेजा एडमिट कार्ड, चेक कर लें

Rajasthan Staff Selection Board Initiative : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नर्स ग्रेड सेकंड, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड व्हाट्सएप से भेजा।

2 min read
Google source verification
rajasthan_staff_selection_board.jpg

Rajasthan Staff Selection Board

GNM, ANM and Agricultural Supervisor Recruitment Recruitment Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब अपनी परीक्षाओं के लिए सोशल मीडिया का उपयोग शुरू कर दिया है। नर्स ग्रेड सेकंड, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व्हाट्स ऐेप के जरिए भेजा। बोर्ड ने पहली बार यह प्रयोग किया है। पर जिन अभ्यर्थियों ने अपने व्हाट्स ऐेप नंबर आवेदन पत्र में नहीं लिखे हैं। वो अभ्यर्थी अलर्ट हो जाएं। अपने प्रवेश पत्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें। GNM), महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती

तीन सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षा का डेट और टाइम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फरवरी माह में तीन सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षा लेने जा रही है। 3 फरवरी को नर्स ग्रेड सेकंड की परीक्षा दस बजे से 11.30 बजे तक और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी जबकि कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 4 फरवरी को सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें - राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 उप पंजीयकों समेत 12 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र में होगा पहुंचना

कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। एक घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।

ताजा फोटो लाना अनिवार्य

मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थियों को अपनी एक माह के अंदर खींची ताजा फोटो लाना अनिवार्य है। अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा।

एक भी विकल्प नहीं भरा तो अयोग्य होंगे

बोर्ड ने बताया कि प्रश्नों के जवाब देने के लिए 5 विकल्प दिए जाएंगे। अगर कोई अभ्यर्थी इन चार विकल्प में से किसी विकल्प का चयन नहीं करता है तो ऐसे अभ्यर्थियों को 5वें विकल्प को भरना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों का कोई भी उत्तर नहीं दिया तो ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Rajasthan News : सीएम भजनलाल अचानक देर रात घनश्याम तिवाड़ी से मिलने पहुंचे, क्या है माजरा जानें