जयपुर। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की अक्टूबर-नवम्बर 2018 की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी हुआ। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में परिणाम जारी किया। दोनों की परीक्षा परिणामों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं का परिणाम अधिक रहा। पुरुषों की तुलना में 10 वीं में महिला परीक्षार्थियों का परिणाम 05.84 प्रतिशत और 12 वीं 5.40 प्रतिशत अधिक रहा।
इस अवसर पर कक्षा 10 और 12 में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को मीरा व एकल्वय पुरस्कार दिया गया। मंत्री ने मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और 11 हजार रुपए का चैक दिया। मंत्री ने बताया कि अगली बार से यह राशि बढ़ाकर 21 हजार रुपए की जाएगी।
कक्षा में मीरा पुरस्कार सावित्री लोढ़ा और कक्षा 12 में मीरा पुरस्कार याशिका औदिच्य को मिला। इसी प्रकार कक्षा 10 का एकलव्य पुरस्कार भागीरथ सिंह को कक्षा 12 का एकलव्य पुरस्कार तरुण शर्मा को मिला।
ये रहा परिणाम
कक्षा 10 में 41 हजार 91 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए जिनमें से 40 हजार 873 ने परीक्षा दी। इन विद्यार्थियों में से 21 हजार 361 विद्यार्थी पास हुए। 10 वीं कक्षा का परिणाम 52.26 प्रतिशत रहा। इसमें महिलाओं ने बाजी मारी। महिलाओं का परिणाम 55.60 प्रतिशत और पुरुषों छात्रों का परीक्षा परिणाम 49.76 प्रतिशत रहा।
12 वीं की परीक्षा में 23 हजार 767 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से 23 हजार 667 ने परीक्षा दी। पास 10 हजार 954 परीक्षार्थी हुए। 12 वीं कक्षा का परिणाम 46.28 प्रतिशत रहा। इसमें पुरुषों का परिणाम 43.47 और महिलाओं का परिणाम 48.87 प्रतिशत रहा।