
जयपुर। Rajasthan Student Union Election 2022 में प्रत्याशियों का प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगा दिया। प्रचार अभियान अब थम गया है। देर रात तक प्रत्याशियों का छात्रों से मेल—जोल जारी रहा। अब शुक्रवार को मतदान होगा।
प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय उम्मीदवार निहारिका जोरवाल ने अपने मेनोफेस्टो जारी किया। इसके अलावा जोरवाल ने कई जगह प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि: यह जो आठ—दस दिन का मेरा वक्त निकला है, वह जीवन में कभी नहीं देखा। यह मेरे जीवन का सबसे बुरा वक्त निकला है। इस दौरान मेरे कई साथी जो हमेशा मेरे साथ रहे वे मुझसे अलग हो गए। वहीं कई समाज संगठन मेरे साथ जुड़ भी गए हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे साथ हमेशा खड़े रहने वाले लोग मुझसे कहने लगे हम पर आगे से काफी दबाव आ रहा है। जिसके चलते हम तुम्हारे साथ नहीं रह सकते। इससे मैंने मेरे जीवन का सबसे बड़ा सबक सीखा है: यार बड़ा न परिवार बड़ा, जो मुसीबत में खड़ा वो सबसे बड़ा।
जोरवाल को करणी सेना का समर्थन
उधर प्रचार के अंतिम दिन निहारिका जोरवाल को राजपूत करणी सेना ने अपना समर्थन दिया है। गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने निहारिका को समर्थन देने की घोषणा की।
Published on:
25 Aug 2022 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
