
जयपुर। राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के साथ ही महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। प्रदेश में छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा। राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनावों के लिए अलग-अलग रंग दिखाई दिए। कोई दंडवत प्रणाम कर वोट मांग रहा है तो कोई वोट डालकर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है।

महारानी कॉलेज में छात्रा ने डाला वोट।

दंडवत कर प्रत्याशी ने मांगा वोट।

प्रत्याशी मतदाताओं की मान-मनुहार करते दिखे।

हाथ जोड़कर की वोट विनती।

वोट डालने के बाद छात्राओं ने इजहार की खुशी।

दंडवत प्रणाम कर मांगा वोट

छात्राओं ने डाला वोट

कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रों को दिया प्रवेश।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान विवि में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हुआ।