6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति पर नया अपडेट, मंत्री अविनाश गहलोत ने दिया बड़ा जवाब

Avinash Gehlot Big Answer : स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति पर नया अपडेट। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में आश्वस्त किया कि विदेश में उच्च अध्ययन के लिए मेधावी विधार्थियों को राज्य सरकार से नियमानुसार दी जाने वाली छात्रवृत्ति को बंद नहीं किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Swami Vivekananda Academic Excellence Scholarship New Update Minister Avinash Gehlot gave a Big Answer

मंत्री अविनाश गहलोत ने दिया बड़ा जवाब

Avinash Gehlot Big Answer : स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति पर नया अपडेट। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में आश्वस्त किया कि विदेश में उच्च अध्ययन के लिए मेधावी विधार्थियों को राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार दी जाने वाली छात्रवृत्ति को बंद नहीं किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।

नाम बदला और विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ाई

राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि पूर्व में यह योजना राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के नाम से संचालित थी। जिसमें 500 छात्रों को प्रतिवर्ष लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य था। वर्तमान सरकार ने योजना का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर संशोधित कर लाभान्वित किए जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी संशोधन किया है।

यह भी पढ़ें -

HSRP Update : परिवहन विभाग की चेतावनी, 31 जुलाई के बाद वाहनों पर पुरानी नबर प्लेट दिखी तो 10 हजार तक का चालान

आगामी समय में मेरिट के आधार पर होगा विद्यार्थियों का चयन

मंत्री अविनाश गहलोत ने आगे कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे 8 लाख विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने की दृष्टि से यह बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि योजना में रसूखदार व्यक्तियों के बच्चो के बजाय जरूरतमंद वर्ग के मेधावी बच्चों को लाभ देने के उद्देश्य से भी बदलाव किया गया है। आगामी समय में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

जल्द रिलीज हो जाएगी एससी छात्रों की बकाया छात्रवृत्ति

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि गत सरकार ने केंद्र सरकार से अनुसूचित जनजाति के छात्रों की बकाया छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने के सम्बन्ध में कोई प्रयास नहीं किया गया। वर्तमान सरकार के प्रयासों से वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार को प्राप्त संभावित आवेदनों में 401.39 करोड़ रुपए एवं पहले के बकाया 257.42 करोड़ रुपए समेत कुल 658.81 करोड़ रुपए के प्रस्ताव भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय को भेजे गए थे। इसमें से 220 करोड़ रुपए प्राप्त कर राज्य सरकार द्वारा पात्र छात्रों के खाते में हस्तांतरित कर दिए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के प्रयासों से जल्द ही 438.81 करोड़ की शेष राशि भी केंद्र सरकार से प्राप्त कर ली जाएगी।

विधायक इन्द्रा ने पूछा यह प्रश्न

इससे पहले विधायक इन्द्रा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि विदेश में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं को बंद करने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नही है।

छात्रवृत्ति योजनाओं का संचालन जारी

मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति, विधवा एवं परित्यक्तता मुख्यमंत्री (बी.एड) सम्बल योजना में छात्रवृत्ति, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति, बोर्ड एवं विश्‍वविद्यालय में प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण जनजाति के प्रतिभावान छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इन छात्रवृत्ति योजनाओं के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में योजनावार जिलेवार लाभार्थियों का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।

यह भी पढ़ें -

31 जुलाई तक खरीफ फसलों का बीमा करवा सकेंगे किसान, अधिसूचना जारी