
स्वाइन फ्लू पर बड़ा अपडेट।
Swine Flu Update : राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है। कभी मौसम बहुत गरम तो कभी ठंड हो रहा है। ऐसे वक्त मौसमी बीमारी अपने पैर फैला रही है। राजस्थान में इस वक्त स्वाइन फ्लू और लेप्टोस्पायरोसिस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी तक जयपुर में स्वाइन फ्लू के 17, श्रीगंगानगर में 21 सक्रिय मामले मिले हैं। सूबे के 10 जिलों में लेप्टोस्पायरोसिस के 32 केस मिले हैं। स्वाइन फ्लू और लेप्टोस्पायरोसिस बढ़ते हुए आंकड़ों को देखकर स्वास्थ्य विभाग के अफसर अलर्ट हो गए हैं।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने कहा, शुक्रवार को हमने 424 टेस्ट किए थे, जिनमें से केवल 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी 7 माइल्ड लक्षण वाले मरीज हैं, जिनका इलाज घर पर संभव है। निदेशक के अनुसार मास्क पहनना चाहिए। यात्रा करने से बचना चाहिए। समस्या होने पर जांच करानी चाहिए।
यह भी पढ़ें -
रवि प्रकाश माथुर ने कहा, लेप्टोस्पायरोसिस चूहों के मूत्र से फैलता है। प्रदेश के 10 जिलों में अब तक लेप्टोस्पायरोसिस के 32 मामले सामने आए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इससे बचने के लिए सबसे जरूरी चीज साफ सफाई है।
यह भी पढ़ें -
Published on:
04 May 2024 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
