26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थर्ड ग्रेड शिक्षकों ने क्या बिगाड़ा है? बीजेपी MLA ने सदन में उठाया ट्रांसफर मुद्दा; बोले- ‘स्कूलों में पढ़ाई जाए गीता, रामायण और महाभारत’

राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने स्कूलों में रामायण, महाभारत और गीता पढ़ाए जाने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan teacher transfer

विधायक बाबू सिंह राठौड़

राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने मंगलवार को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की अनुदान मांगों पर बोलते हुए कहा कि स्कूलों में सूर्य नमस्कार शुरू हुआ है। इसी तरह रामायण, महाभारत और गीता पढ़ाई जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले की भी मांग उठाई।

भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने सदन में कहा कि हर सरकार आती और कहती है हम ट्रांसफर पॉलिसी बनाएंगे। आपने सबके तबादले किए, लेकिन ग्रेड थर्ड शिक्षक आज भी तबादले का इंतजार कर रहा हैं। पिछली सरकार में ऑनलाइन आवेदन मांगे, 85 हजार आवेदन आए, लेकिन एक भी ट्रांसफर नहीं हुआ। आज भी वह इंतजार कर रहे है।

सरकार ने किया अनुकरणीय कार्य

सरकार से कहना चाहता हूं सभी शिक्षकों के ट्रांसफर कर रहे है तो थर्ड ग्रेड शिक्षकों ने आपका क्या बिगाड़ा है। ऐसा सिस्टम बनाए जिससे कि उनके ट्रांसफर हो सके। विधायक राठौड़ ने कहा कि स्कूलों में सूर्य नमस्कार शुरू हुआ है, सरकार ने यह बहुत अच्छा अनुकरणीय कार्य किया है। जिस तरह स्कूलों में सूर्य नमस्कार लागू किया है, इसी तरह स्कूलों में रामायण, महाभारत और गीता पढ़ाई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के राशन डीलरों का बढ़ गया 10 फीसदी कमीशन, अब एक क्विंटल पर बढ़कर मिलेगा इतना