
विधायक बाबू सिंह राठौड़
राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने मंगलवार को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की अनुदान मांगों पर बोलते हुए कहा कि स्कूलों में सूर्य नमस्कार शुरू हुआ है। इसी तरह रामायण, महाभारत और गीता पढ़ाई जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले की भी मांग उठाई।
भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने सदन में कहा कि हर सरकार आती और कहती है हम ट्रांसफर पॉलिसी बनाएंगे। आपने सबके तबादले किए, लेकिन ग्रेड थर्ड शिक्षक आज भी तबादले का इंतजार कर रहा हैं। पिछली सरकार में ऑनलाइन आवेदन मांगे, 85 हजार आवेदन आए, लेकिन एक भी ट्रांसफर नहीं हुआ। आज भी वह इंतजार कर रहे है।
सरकार से कहना चाहता हूं सभी शिक्षकों के ट्रांसफर कर रहे है तो थर्ड ग्रेड शिक्षकों ने आपका क्या बिगाड़ा है। ऐसा सिस्टम बनाए जिससे कि उनके ट्रांसफर हो सके। विधायक राठौड़ ने कहा कि स्कूलों में सूर्य नमस्कार शुरू हुआ है, सरकार ने यह बहुत अच्छा अनुकरणीय कार्य किया है। जिस तरह स्कूलों में सूर्य नमस्कार लागू किया है, इसी तरह स्कूलों में रामायण, महाभारत और गीता पढ़ाई जानी चाहिए।
Published on:
04 Mar 2025 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
