
Rajasthan News : राजस्थान में इस बार अच्छी बारिश हुई तो खेतों में बुवाई का आंकड़ा भी बढ़ गया। प्रदेश में लक्ष्य के मुकाबले गेहूं की बुवाई 99 फीसदी हुई। लोगों ने 3 हजार, 152 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की। वहीं जौ की बुवाई लक्ष्य से अधिक हुई है, लोगों ने कृषि विभाग के लक्ष्य की तुलना में 116 फीसदी अधिक जौ की बुवाई की। कृषि विभाग ने 3 हजार, 200 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई का टारगेट तय किया। जनवरी तक किसानों ने 3 हजार, 152 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की है।
वहीं जौ की बुवाई का टारगेट 380 हेक्टेयर रखा गया, जिसकी तुलना में प्रदेश में 441 हेक्टेयर में जौ की बुवाई हुई है। चना की बुवाई भी दो हजार, 62 हेक्टेयर और दलहन की बुवाई 43.9 हेक्टेयर में हुई है। ये बुवाई पिछले साल की तुलना से अधिक है। सरसों की बुवाई तीन हजार, 355 हेक्टेयर में हुई है। पिछले साल गेहूं की बुवाई 3 हजार, 106 हेक्टेयर में हुई, जौ की बुवाई 283 हेक्टेयर, चना की बुवाई 1775 हेक्टेयर और दलहन की बुवाई 41 हेक्टेयर में हुई। पिछले साल सरसों की बुवाई 4 हजार हेक्टेयर में हुई।
फसल- टारगेट- बुवाई
1- गेहूं 3200 3152.82
2- जौ 380 441.57
3- चना 2250 2062.20
4- दालें 37 43.09
5- सरसों 4050 3355.89
(टारगेट व बुवाई हेक्टेयर में हैं)
1- गेहूं की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 99 प्रतिशत।
2- जौ की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 116 प्रतिशत।
3- सरसों की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 83 प्रतिशत।
4- चने की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 92 प्रतिशत।
Published on:
16 Jan 2025 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
