31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में नए सिरे से बनेगी डेंटल काउंसिल, दंत शिक्षा में होंगे अहम सुधार, अवैध प्रवेश पर बनेगी जांच रिपोर्ट

Rajasthan Dental Council: राजस्थान में राष्ट्रीय दंत आयोग अधिनियम 2021 के तहत डेंटल काउंसिल का पुनर्गठन होगा। अवैध प्रवेश पर रिपोर्ट, पाठ्यक्रम में बदलाव, नए पद सृजन और आईएचएमएस सिस्टम लागू करने पर चर्चा हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 04, 2025

Rajasthan Dental Council

Rajasthan Dental Council (Patrika File Photo)

Rajasthan Dental Council: जयपुर: राष्ट्रीय दंत आयोग अधिनियम 2021 के तहत राजस्थान डेंटल काउंसिल का राज्य में नए सिरे से गठन किया जाएगा। इस अधिनियम के नियमों की जांच के बाद इसे राज्य में लागू किया जाएगा।


यह जानकारी चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने गुरुवार को राष्ट्रीय डेंटल काउंसिल के सदस्यों के साथ हुई बैठक में दी। बैठक में दंत महाविद्यालयों में अवैध प्रवेश के मामलों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।


साथ ही दंत चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव की योजना बनाई गई है। इसके लिए एक समिति गठित की जाएगी, जो देश के प्रमुख दंत चिकित्सा संस्थानों का दौरा कर वहां अपनाए जा रहे श्रेष्ठ शैक्षणिक व प्रशासनिक मॉडल को समझेगी और राजस्थान में लागू करने के सुझाव देगी।


निरंतर शिक्षा कार्यक्रम और नए पद सृजन पर चर्चा


बैठक में दंत चिकित्सकों के लिए निरंतर शिक्षा कार्यक्रम शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए एक अलग समिति बनाई जाएगी, जो इसे लागू करने की रूपरेखा तैयार करेगी। साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, ट्रॉमा सेंटरों, जिला और उप-जिला अस्पतालों में दंत चिकित्सकों के पद सृजित करने पर भी विचार किया गया।


आईएचएमएस प्रणाली होगी लागू


बैठक में दंत महाविद्यालयों में आने वाले मरीजों का केंद्रीकृत रिकॉर्ड तैयार करने और उनकी निगरानी के लिए एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (आईएचएमएस) जैसी आधुनिक सॉटवेयर प्रणाली लागू करने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही आरयूएचएस और मारवाड़ यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव भी रखा गया।

Story Loader