
Petrol Pumps Closed
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन और राजस्थान सरकार के बीच हुई वार्ता बिगड़ गई। राज्य में पंजाब के बराबर वैट कम करने का मामला गुरुवार शाम को तूल पकड़ गया है। गुरुवार शाम को राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया, बुधवार और गुरुवार को पेट्रोल पंपों की सांकेतिक हड़ताल की समय सीमा गुरुवार शाम को खत्म होने के बाद पंजाब व अन्य राज्यों के समान वैट कम करने की मांग को लेकर खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से वार्ता हुई। लेकिन सरकार वैट की दरें कम करने को तैयार नहीं हुई। अब पूर्व घोषणा के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे से प्रदेश के 6900 पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिए गए हैं।
अनिश्चितकालीन बंद का निर्णय वापस लेना चाहिए - खाचरियावास
उधर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा केन्द्र की एक्साइज डयूटी के कारण पेट्रोल-डीजल राज्य में मंहगे बिक रहे हैं। केंद्र सरकार एक्साईज डयूटी कम करे। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांगों पर सरकार विचार करेगी। जनहित में पेट्रोल पंपों का अनिश्चितकालीन बंद का निर्णय वापस लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें - कॉल ड्रॉप ने खोली कम्पनियों की पोल, लाखों मोबाइल उपभोक्ता परेशान, जानें कब तक मिलेगा सबको 5G
दो दिन रही सांकेतिक हड़ताल
राजस्थान में 13 सितम्बर और 14 सितम्बर को पेट्रोल पम्प बंद रहे। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार को समझाने के लिए सांकेतिक रुप से हड़ताल की थी। यह ऐलान किया था कि अगर हमारी मांगें पूरी न हुई तो 15 सितम्बर से अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगी।
पर यह पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे
राजधानी जयपुर में तेल कंपनियां 8 पेट्रोल पंप संचालित करती है। विद्याधर नगर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम, दौलतपुरा चंदवाजी रोड स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अजमेर पुलिया के पास जैकब के कोने पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम, मानसरोवर तिब्बती मार्केट के पास इंडियन ऑयल, सेंट्रल जेल के सामने इंडियन ऑयल, सहकार मार्ग बाइस गोदाम सर्किल पर भारत पेट्रोलियम व जगतपुरा और सीतापुरा में भारत पेट्रोलियम का संचालन जारी रहेगा। यहां पर पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ें - अधिक वैट के खिलाफ पेट्रोल पंप इस दिन से अनिश्चितकाल के लिए रहेंगे बंद, एसोसिएशन का एलान
Updated on:
15 Sept 2023 09:59 am
Published on:
15 Sept 2023 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
