8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan News : ट्रेन से सफर की कर रहे प्लानिंग, तो पहले पढ़ लें ये काम की खबर

12-13 अगस्त को शनिवार, रविवार है और मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस है। केवल सोमवार की छुट्टी लेकर लोग चार दिन का टूर प्लान कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो रक्षा बंधन की बजाय इन छुट्टियों में घर जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
train.jpg

जयपुर।

यदि आप आगामी दिनों में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति की जांच कर लें। क्योंकि इन दिनों जयपुर से जम्मू, हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई एवं पुरी समेत कई शहरों के लिए संचालित हो रही लंबी दूरी की ट्रेनें फुल चल रही है। ट्रेनों में यह स्थिति 15 अगस्त तक रहने वाली है। आगामी छुट्टियों में लोगों ने परिवार सहित कहीं न कहीं घूमने जाने के लिए एडवांस में टिकट बुक करा रखे हैं। जिसका नतीजा है कि अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार पहुंच गई है। तत्काल का कोटा भी चंद मिनटों में भर रहा है।

जयपुर से गुजरने वाली ट्रेनों की स्थिति

जम्मूतवी: अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन में थर्ड एसी में 11, 12 अगस्त को व स्लीपर क्लास में 11 से 15 अगस्त तक सीट उपलब्ध नहीं है।

हरिद्वार: योगा एक्सप्रेस के थर्ड एसी में 15 अगस्त व स्लीपर क्लास में 11 अगस्त की बुकिंग बंद हो गई जबकि अन्य दिनों वेटिंग 100 के पार चल रही है।

देहरादून: ओखा-देहरादून ट्रेन में 12 अगस्त की स्लीपर व सैकण्ड एसी क्लास की बुकिंग बंद हो गई हैं।

वाराणसी: मरुधर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट 17 अगस्त तक 167 तक पहुंच गई, जबकि एसी क्लास में 30 से 50 तक मिल रही है।

पुरी: 12 अगस्त को जयपुर से संचालित होने वाली जोधपुर-पुरी ट्रेन में भी स्लीपर क्लास में वेटिंग 150 के पार पहुंच गई है।

इसलिए बढ़ा यात्री भार

12-13 अगस्त को शनिवार, रविवार है और मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस है। केवल सोमवार की छुट्टी लेकर लोग चार दिन का टूर प्लान कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो रक्षा बंधन की बजाय इन छुट्टियों में घर जा रहे हैं।

अतिरिक्त कोच जोड़ रहे, स्पेशल ट्रेनें भी चलाएंगे

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों में मारामारी को देखते हुए आगामी दिनों में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। हालांकि अभी कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं।

हवाई यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी छुट्टियों का असर देखा जा रहा है। आए दिन रद्द होने वाली फ्लाइट रोजाना संचालित हो रही है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार शुक्रवार से सोमवार तक यात्रीभार ज्यादा रहने की संभावना है।