21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RU Student Union Election 2022 Results जारी हुआ परिणाम, कांग्रेस के लिए यहाँ से आई खुशखबरी, दर्ज की जीत

RU Student Union Election 2022: छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, यहां देखें लिस्ट !

2 min read
Google source verification
rusu election result

Rajasthan Student Union Election 2022: राजस्थान विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के अन्य सरकारी विवि. व महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव की आज मतगणना हो रही है। वोटो की गिनती सुबह 10 बजे शुरू हुई। राजस्थान विवि. के अपेक्स प्रत्याशियों की मतगणना इस बार कॉमर्स कॉलेज में हो रही है। जबकि बाकी कॉलेजों की मतगणना उन्हीं कॉलेजों में हो रही है।


पुलिस का भारी जाब्ता कॉमर्स कॉलेज के बाहर तैनात किया गया। सुबह 9 बजे बाद काउंटिंग एजेंट्स को कॉलेजों में प्रवेश दिया गया और मतगणना प्रक्रिया को शुरू किया गया।

अलग-अलग टेबल पर हो रही काउंटिंग साथ ही हो रही वीडियोग्राफी
काउंटिंग में किसी भी तरह की हेर-फेर न हो इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने काउंटिंग हॉल के चारों कोनों में कैमरे लगाए है। कॉमर्स कॉलेज में अपेक्स अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए अलग-अलग टेबल पर काउंटिंग हो रही है।

पहली बार हो रही कॉमर्स कॉलेज में मतगणना
कोरोना काल से पहले वोटो की गिनती विवि. परिसर स्थित मानवीकी पीठ सभागार में होती थी, लेकिन इस बार कॉमर्स कॉलेज में अपेक्स की मतगणना होगी। व्यवस्था को देख कर यह फैसला लिया गया।

यह भी देखें : कॉलेज की सरकार' के लिए दिखा ऐसा उत्साह, देखें तस्वीरें

10 हजार 50 मतदाताओं ने डाले वोट
बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ। विवि. में अपेक्स के लिए कुल 20 हजार 770 वोटर्स थे, जिनमें से 10 हजार 50 ने वोट डाला।

लगभग सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक परिसर में पहुंच चुके है। मतगणना शुरू होते ही प्रत्याशियों में बेचैनी के साथ ही उत्सुकता का माहौल देखा जा रहा है। की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण पुलिस ने उन्हें रूकने नहीं दिया, लेकिन छात्र जवाहर कला केंद्र के साथ झालाना के आसपास के इलाकों में अपना डेरा डाले हुए हैं।

कुछ विश्विद्यालो में जारी हुए परिणाम

आरयू 5 ईयर लॉ कॉलेज के परिणाम जारी
अध्यक्ष - अभय चौधरी
उपाध्यक्ष - मंजीत चौहान
महासचिव - अंकित जिंदल
सीआर पद - आनन्द राव ने मारी बाजी।

महाराजा कॉलेज से
अध्यक्ष पद पर संदीप गुर्जर
महासचिव पद पर हर्षिल जोशी
उपाध्यक्ष पद पर गोविन्द और
सयुंक्त सचिव पद पर अंकुश शर्मा रहे विजयी।

सिकंदरा कन्या महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में
अध्यक्ष पद पर पूजा बैरवा
उपाध्यक्ष पद पर पिंकी गुजर ने जमाई धाक।

वहीं धौलपुर के राजकीय कन्या कॉलेज में ABVP की तनु परिहार को टक्कर देते हुए NSUI की शिवानी शर्मा ने104 मतों से दर्ज की जीत।