
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के माही छात्रावास में नवनियुक्त वार्डन के विरोध में छात्राएं आ गई। बुधवार को करीब दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने कुलपति सचिवालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। रात तक छात्राएं धरने पर बैठी रही। रात करीब नौ बले पुलिस छात्राओं को धरना स्थल से हटाने पहुंची, लेकिन छात्राओं का आरोप है कि थाना पुलिस की ओर से एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। इसका छात्राओं ने विरोध किया।
छात्राओं का आरोप है कि हाल ही हॉस्टल में वार्डन पद पर त्योति मीणा को लगाया गया है, पूर्व में भी मीणा को छात्रावास में वार्डन लगाया गया था, जब छात्राओं में असंतोष फैल गया था। छात्राओं ने आरोप लगाया कि वार्डन की ओर से समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता।
छात्राओं ने वार्डन को बदलने की मांग की। इस मामले में चीफ वार्डन ममता जैन का कहना है कि वार्डन के साथ छात्राओं का पुराना विवाद है। पूर्व भी छात्राओं ने वार्डन को हटवाया था। अब वापस लगाया है तो फिर विरोध शुरू हुआ है। छात्राओं से बात की जा रही है, कुलपति से बातकर आगे निर्णय लिया जाएगा।
Published on:
27 Nov 2024 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
