
लो खत्म हुआ इंतजार, आ गई दूसरी एडमिशन लिस्ट
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गई। स्टूडेंट्स विवि. के वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। बता दें महारानी कॉलेज में साइंस, कॉमर्स और कला संकाय में प्रवेश के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है। यहां पास कोर्स के साथ ऑनर्स में प्रवेश के लिए भी कटऑफ जारी कर दी गई।
वहीं, महाराजा कॉलेज ने बीएससी पास कोर्स एवं ऑनर्स की कटऑफ जिस्ट जारी की है। इसके साथ ही बीसीए की भी कटऑफ जारी कर दी गई है। कॉमर्स कॉलेज ने बीकॉम, एबीएसटी, बीएडीएम, इएएफएम, बीबीए और बीसीए की कटऑफ जारी की है। कॉमर्स कॉलेज में वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई है।
साथ ही राजस्थान कॉलेज ने बीए, बीए ऑनर्स और बीए एसएफएस कोर्स में प्रवेश के लिए लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी प्रवेश सूची में चयनित विद्यार्थियों को संबंधित महाविद्यालय में 13 सितम्बर को दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा साथ ही 15 सितबंर से 17 सिंतबर तक ऑनलाइन माध्यम से अपना प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा।
Published on:
09 Sept 2022 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
