20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान युनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव परिणाम : यहां जानें किसको मिली जीत

प्रदेश में दो चरणों में छात्रसंघ चुनाव होने के बाद सोमवार दोपहर बाद सभी जगह एक साथ मतगणना शुरू हुई।

2 min read
Google source verification
rajasthan university student election result

rajasthan university student election result

जयपुर। प्रदेश में दो चरणों में छात्रसंघ चुनाव होने के बाद सोमवार दोपहर बाद सभी जगह एक साथ मतगणना शुरू हुई। मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही संघटक और निजी कॉलेज के परिणाम आने का दौर शुरू हो गया। प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय की संघटक कॉलेज की बात करें तो यहां छात्रसंघ की तस्वीर शाम करीब चार बजे तक साफ हो हो गई। राजस्थान कॉलेज में अध्यक्ष पद पर महेंद्र देगड़ा ने 651 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल चौधरी को शिकस्त दी। राहुल को 559 मत मिले है। वहीं, कॉमर्स कॉलेज में आकाश राठौड़ ने 881 वोट हासिल कर हेमंत मीणा को 302 मतों से करारी शिकस्त दी।

जबकि प्रदेश के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय महारानी कॉलेज में नेहा यादव ने जीत हासिल की है। नेहा को 999 वोट मिले। जबकि दूसरे नंबर पर रही एकता चौधरी को 896 मत मिले है। महाराजा कॉलेज में हर्षवर्धन सिंह को 879 मत मिले। जबकि दूसरे नंबर अजय कुमार यादव रहे, जिन्हें 784 मत मिले। लॉ कॉलेज मार्निंग में भरत राज चौधरी ने 161 मत हासिल कर अध्यक्ष पद पर विजयी पताका लहराई है तो लॉ कॉलेज ईवनिंग में शशांक सिंह ने 148 मत हासिल कर जीत पाई है। फाइव ईयर लॉ कॉलेज में विक्रम स्वामी ने 11 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जगप्रवेश सिंह को शिकस्त दी है। चुनाव नतीजों में विक्रम ने 195 वोट हासिल किए तो वहीं, जगप्रवेश को 184 मत हासिल हुए।







इस प्रकार रहा परिणाम

राजस्थान कॉलेज
अध्यक्ष: महेंद्र देगड़ा
उपाध्यक्ष: शिव प्रसाद
महासचिव: राहुल शर्मा
संयुक्त सचिव: आकाश मीणा

कॉमर्स कॉलेज
अध्यक्ष: आकाश राठौड़
उपाध्यक्ष: रोहित मीणा
महासचिव: मनोज मीणा
संयुक्त सचिव: तन्मय जैन

महारानी कॉलेज
अध्यक्ष: नेहा यादव
उपाध्यक्ष: जेबुनिशा
महासचिव: संगीता रॉय
संयुक्त सचिव: पूनम सावरिया

महाराजा कॉलेज
अध्यक्ष: हर्षवर्धन सिंह राठौड़
उपाध्यक्ष: चंद्रप्रकाश कुमावत
महासचिव: राधेश्याम धाकड़
संयुक्त सचिव: ललित किशोर सैनी

फाइव ईयर लॉ कॉलेज
अध्यक्ष: विक्रम स्वामी
उपाध्यक्ष: हर्ष कुमार
महासचिव: वसुधा दीक्षित

लॉ कॉलेज मॉर्निंग
अध्यक्ष: भरत राज चौधरी
उपाध्यक्ष: अमरजीत सिंह
महासचिव: मानसिंह महरिया

लॉ कॉलेज ईवनिंग
अध्यक्ष: शशांक सिंह
उपाध्यक्ष: मुरारी सिंह
महासचिव: मुकेश कुमार
संयुक्त सचिव: मुकेश शर्मा