25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरों में देखें: छात्रसंघ चुनाव से पहले हिंसा, NSUI प्रदेशाध्यक्ष और प्रत्याशी को घात लगाए हमलावरों ने बुरी तरह पीटा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
NSUI Rajasthan University

जयपुर.

छात्रसंघ चुनाव का बुधवार को प्रचार थमते-थमते रात को हिंसा में बदल गया। रात करीब १२.३० बजे प्रचार कर लौट रहे एनएसयूआइ प्रत्याशी और प्रदेशाध्यक्ष पर विवि परिसर में घात लगाए बैठे करीब एक दर्जन हमलावरों ने डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें प्रत्याशी रणवीर सिंघानिया गंभीर घायल हो गए, जिनका एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है।

घटना के तुरंत बाद अस्पताल में डीसीपी ईस्ट गौरव यादव सहित कई आलाधिकारी पहुंच गए। साथ ही पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर और कॉलेजों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया।

डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रत्याशी रणवीर सिंह सिंघानिया और अभिमन्यू पुनिया विश्वविद्यालय से अरावली हॉस्टल की तरफ जा रहे थे, तभी स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के पीछे घात लगाए बैठे कुछ हमलावरों ने हमला बोल दिया। जिसमें रणवीर के सिर में गंभीर चोट आई है।

इधर घटना का पता चलते ही अस्पताल में सैकड़ों समर्थक पहुंच गए। अस्पताल में मौजूद छात्रों का कहना है कि रणवीर को सुबह से ही धमकियां मिल रही थी। पुलिस ने इन्हीं धमकियों को आधार मानते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस दल रात में ही हमलावरों की तलाश में विश्वविद्यालय में पहुंच गया। देर रात तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग