21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कैसी परीक्षा! साक्षात्कार में किसी से पूछा केवल गोत्र और किसी से केवल माता-पिता का नाम, फिर वापस लौटा दिया

अनुभवी कर्मियों को भी सवाल पूछे बिना लौटाया...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jan 08, 2018

vidhan Sabha

जयपुर। विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2017 के तहत सरकारी विभागों में संविदा पर कार्यरत पढ़े-लिखे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी साक्षात्कार देने पहुंचे लेकिन किसी से केवल गोत्र पूछा, किसी से केवल माता-पिता का नाम। किसी से उसके काम की जानकारी ली और वापस भेज दिया गया। इसकी बानगी हैं वाणिज्यकर विभाग में संविदा पर कार्यरत वे कर्मचारी, जो साक्षात्कार देने गए लेकिन रिजल्ट के बाद खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अब कानूनी लड़ाई लडऩे की तैयार के साथ ही राज्यपाल से भी गुहार लगाने का निर्णय किया है।

जांच कराए सरकार
वाणिज्यकर विभाग में संविदा पर नियुक्त इन कर्मियों में से एक ने सचिवालय में भी नौकरी की है। दूसरे का विधानसभा के सत्र में ड्यूटी के लिए एंट्री पास बनाया गया था। इन चारों ने भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

अभ्यर्थियों की जुबानी

- मैं जैसे ही इंटरव्यू देने कमरे में गया, वहां साक्षात्कार लेने वाले एक अधिकारी ने मेरा नाम बोलते हुए कहा कि पंडितजी आपका गोत्र कौनसा है? मैंने अपना गौत्र बताया तो वे बोले-ठीक है, हो गया

आपका इंटरव्यू और मुझे बाहर भेज दिया।
रवि शर्मा पुत्र रमेशचंद्र शर्मा, नागरिक सुरक्षा संविदाकर्मी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, वाणिज्यिक कर विभाग
विधानसभा भर्ती परीक्षा में
रोल नंबर : 15668
साक्षात्कार : 17 नवंबर 2017
शैक्षणिक योग्यता : सीनियर सैकंडरी

- मुझसे पूछा कि आपके मम्मी-पापा का नाम क्या है, तो मैंने नाम बताए। फिर पूछा कि आप क्या करते है तो मैंने बताया कि वाणिज्यकर विभाग में संविदा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हूं। इसके बाद मुझे बाहर भेज दिया।

मोहम्मद नवेद खान
पुत्र महफूज खान, आमेर
विधानसभा भर्ती परीक्षा में रोल नंबर : 27914
साक्षात्कार : 27 नवंबर 2017
शैक्षणिक योग्यता : बारहवीं उत्तीर्ण

- साक्षात्कार लेने वाले अधिकारी ने मुझसे पूछा आपका नाम क्या है? मैंने बताया तो पूछा कि कहां से आते हैं? जैसे ही मैंने कहा कि हरमाड़ा से, तो बोले ठीक है और बाहर जाने का इशारा कर दिया।
दीनदयाल पारीक पुत्र मुन्नालाल पारीक
विधानसभा भर्ती परीक्षा में रोल नंबर : 23534
साक्षात्कार : 24 नवंबर 2017
शैक्षणिक योग्यता : स्नातक

- मुझसे इंटरव्यू में केवल पिताजी का नाम पूछा और कहा कि हो गया आपका इंटरव्यू। इसके बाद में वहां से वापस आ गया।
घनश्याम मीणा
विधानसभा भर्ती परीक्षा में रोल नंबर : 15885
साक्षात्कार : 17 नवंबर 2017
शैक्षणिक योग्यता : आठवीं उत्तीर्ण