21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत सरकार का आखिरी विधानसभा सत्र 14 जुलाई से….

राज्य सरकार ने विधानसभा सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अशोक गहलोत सरकार का यह आखिरी बजट सत्र 14 जुलाई से शुरू होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jul 01, 2023

photo_2023-07-01_01-29-55.jpg

जयपुर। राज्य सरकार ने विधानसभा सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अशोक गहलोत सरकार का यह आखिरी बजट सत्र 14 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। इसी दिन राष्ट्रपति को भी विधानसभा में एक कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। सत्र शुरू होने की कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार सभी विभागों को विधानसभा सत्र की तैयारियों के निर्देश दे दिए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि जो सत्र बुलाया जाएगा।


यह भी पढ़ें : बीटेक में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए आए ये राहत की खबर

वह पिछले सत्र का विस्तारित रूप होगा। बजट सत्र का अवसान नहीं हुआ है। अभी तक सत्र अवसान की फाइल राज्यपाल को नहीं भेजी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार सत्र का अवसान नहीं करवाएगी। इसी सत्र को आगे चलाएगी। यह विस्तारित सत्र आठ से दस दिन चल सकता है। पन्द्रहवीं विधानसभा का आठवां सत्र 23 जनवरी से 21 मार्च तक चला था।


यह भी पढ़ें : RPSC में RAS 2023 का जारी किया सिलेबस, इस बार दो नए टॉपिक हुए शामिल

यदि सरकार बजट सत्र का विस्तारित रूप में ही इस सत्र को बुलाती है तो विधायकों को ज्यादा प्रश्न पूछने का मौका नहीं मिलेगा। नए सत्र की शुरुआत होने पर ज्यादा प्रश्न पूछने का मौका मिलता है। पुराने सत्र को आगे बढ़ाने पर विधायक पहले ही प्रश्न पूछ लेने की स्थिति में सत्र के दूसरे चरण में ज्यादा प्रश्न नहीं पूछ पाते। एक विधायक नए सत्र में 100 प्रश्न पूछ सकते हैं।