
जयपुर।
राजस्थान विधानसभा सत्र में आज सरकार चार महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने जा रही है। इनमें राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक 2023, राजस्थान आईएलडी कौशल विकास विश्वविद्यालय, जयपुर (नाम परिवर्तन और संशोधन) विधेयक 2023, मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय विधेयक 2023 और राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर विधेयक 2023 शामिल हैं। इन विधेयकों पर चर्चा के दौरान सदस्य अपने-अपने विचार रखेंगे और फिर इन्हें सदन से पारित करवाया जाएगा।
आज भी हंगामे के आसार
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। जनहित से जुड़े विषयों पर उठे सवालों का संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे। आज सूचीबद्ध सवालों में शिक्षा विभाग, कार्मिक विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग सहित कई अन्य विभागों के प्रश्न शामिल हैं।
पेपर लीक से लेकर पेट्रोल-डीज़ल पर वैट तक के सवाल
सदन में आज के लिए सूचीबद्ध हुए प्रश्नों में पेपर लीक और पेट्रोल-डीज़ल पर वैट वसूली सहित कई अन्य जनहित से जुड़े प्रदेश स्तरीय सवाल भी लगाएँगए हैं। विधायक वाजिब अली ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक रोकने, विधायक सतीश पूनिया ने पेट्रोल-डीजल पर वैट से प्राप्त राजस्व, विधायक संतोष ने प्रदेश में क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में संविदाकर्मियों का नियमितीकरण, विधायक कल्पना देवी ने प्रदेश में बरसात के मौसम में होने वाली घटनाओं में सहायता, विधायक संदीप कुमार ने प्रदेश में किसानों को फसल खराबे का मुआवजा, विधायक अमृतलाल मीणा ने प्रदेश में निजी वाहन फिटनेस सेंटरों को जारी अनुज्ञा पत्र का सवाल लगाया है।
इसी तरह से विधायक कन्हैया लाल ने प्रदेश के प्रत्येक उपखंड स्तर पर खेल अकादमी की स्थापना करने, विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रदेश में उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की कार्ययोजना बनाने, विधायक नारायण बेनीवाल ने प्रदेश में ब्लॉक मुख्यालयों पर स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल शुरू करने, विधायक गुरदीप सिंह ने प्रदेश में किसानों को पेंशन दिए जाने, विधायक प्रताप सिंह ने प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते से सम्बंधित, विधायक गोपाल लाल मीणा ने प्रदेश के किसानों का राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण माफी और विधायक कैलाश मेघवाल ने प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर आउटडोर खेल मैदान विकसित करने की योजना से जुड़ा सवाल लगाया है।
जयपुर शहर के लगे ये सवाल
सदन में आज जयपुर से जुड़े दो सवाल सूचीबद्ध हैं। इनमें एक प्रश्न शहर के त्रिवेणी नगर में नाले व सीवरेज लाईन की समस्या के निराकरण से जुड़ा है जिसे विधायक गजराज खटाणा उठाएंगे, जबकि दूसरा प्रश्न हवासड़क और रामनगर सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना का है जिसे विधायक गोपाल लाल मीणा उठाएंगे।
पूर्व सीएम चांडी के लिए शोकाभिव्यक्ति
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम्मन चांडी को आज सदन में शोकाभिव्यक्ति के साथ सभी सदस्य श्रद्धांजलि देंगे। गौरतलब है कि चांडी का अंतिम संस्कार आज केरल के कोट्टायम के पुथुपल्ली में होगा। इसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेता शामिल होंगे। चांडी के इच्छानुसार बिना राजकीय सम्मान के आम आदमी की तरह अंतिम विदाई दी जाएगी।
Published on:
20 Jul 2023 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
